The Lallantop

'टीचर करता था परेशान, इसलिए... ', 9 साल की बच्ची के स्कूल में जान देने के बाद क्या पता चला?

आरोप है कि बच्ची को क्लास टीचर द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. यह भी आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल से खून के धब्बे मिटा दिए.

Advertisement
post-main-image
बच्ची कक्षा 6 की छात्रा थी. (फोटो: आजतक)
author-image
देव अंकुर

जयपुर (Jaipur) के एक प्राइवेट स्कूल में एक 9 साल की बच्ची ने अपनी जान दे दी. बच्ची कक्षा 6 की छात्रा थी. आरोप है कि बच्ची को क्लास टीचर द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. यह भी आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल से खून के धब्बे मिटा दिए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार, 1 नवंबर की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का मालूम पड़ता है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. जब पुलिस स्कूल पहुंची, तो उन्होंने पाया कि घटनास्थल को साफ कर दिया गया था और वहां खून के कोई धब्बे नहीं दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने दीवारों और फर्श से खून के कुछ सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं.

मामले के जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 

Advertisement

नौ साल की बच्ची ने स्कूल में अपनी जान दे दी. घटना का CCTV फुटेज इस मामले में सबसे अहम सबूत साबित हुआ. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल को पानी से धोकर सबूत मिटा दिए, लेकिन CCTV फुटेज ने सच्चाई उजागर कर दी.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में घुसाया सिर... नाबालिग छात्र की सुसाइड के बाद मां ने लगाए रैगिंग के आरोप

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

जयपुर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले पीड़िता के माता-पिता इस घटना के बाद सदमे में हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि स्कूल कैंपस में ऐसी घटना कैसे हो सकती है. बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. उसकी मां बैंकिंग सेक्टर में काम करती हैं, जबकि पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.

Advertisement

इस बीच, राजस्थान संयुक्त अभिभावक संघ (Joint Parents’ Association) ने आरोप लगाया है कि बच्ची को क्लास टीचर द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. संघ ने स्कूल प्रशासन पर सबूत मिटाने का भी आरोप लगाया और मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की.

(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में खुदकुशी का ख्याल आता है तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर का सुसाइड, हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

Advertisement