The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala kochi Teen Suicide Case mother says ragging in school Made To Lick Toilet Seat

टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में घुसाया सिर... नाबालिग छात्र की सुसाइड के बाद मां ने लगाए रैगिंग के आरोप

Kochi Teen Suicide Case: Mihir की मां ने आरोप लगाया कि उसे जबरन वॉशरूम ले जाया गया और ‘टॉयलेट सीट’ चाटने के लिए मजबूर किया गया. उसे इस हद तक प्रताड़ित और अपमानित किया गया कि आखिरकार उसने ‘आत्महत्या’ कर ली.

Advertisement
Kerala kochi Teen Suicide Case mother says ragging in school Made To Lick Toilet Seat
मिहिर की मां ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है (फोटो- @rajnapm: Instagram)
pic
अर्पित कटियार
2 फ़रवरी 2025 (Published: 01:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल में 15 साल के एक छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली (Kerala Teen Suicide Case). मृतक छात्र की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्कूल के ही एक स्टूडेंट ग्रुप ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उनके बेटे मिहिर की रैगिंग की. मिहिर की मां ने आरोप लगाया कि उसे जबरन वॉशरूम ले जाया गया और ‘टॉयलेट सीट’ चाटने के लिए मजबूर किया गया. उसे इस हद तक प्रताड़ित और अपमानित किया गया कि आखिरकार उसने ‘आत्महत्या’ कर ली. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जनवरी, 2025 को मिहिर नाम के छात्र ने कोच्चि के एर्नाकुलम इलाके में अपनी जान दे दी. सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए मिहिर की मां ‘राजना पीएम’ (Rajna P.M.) ने अपने पति के साथ मिलकर जानकारी जुटाना शुरू की. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राजना ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए हमने उसके दोस्तों और क्लासमेट्स से बातचीत की. जो सच्चाई पता चली, वो परेशान कर देने वाली थी. उन्होंने पोस्ट में बताया,

“मिहिर को स्कूल और स्कूल बस में स्टूडेंट्स के एक ग्रुप द्वारा क्रूर रैगिंग, बदतमीजी और शारीरिक हमले का सामना करना पड़ा. हमने जो सबूत इकट्ठा किए हैं, वो एक भयानक तस्वीर पेश करते हैं. मिहिर को पीटा गया. गालियां दी गईं और सुसाइड करने से पहले उसे अपमान सहने के लिए मजबूर किया गया. उसे जबरन वॉशरूम ले जाया गया, टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया और फ्लश करते समय उसका सिर टॉयलेट में धकेल दिया गया. क्रूरता की इन हरकतों ने उसे इस तरह से तोड़ दिया कि हम समझ नहीं सकते.”

आगे उन्होंने बताया कि उसकी स्कीन के कलर को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया गया.

‘मौत का जश्न मनाया गया…’

ये क्रूरता और बेशर्मी यहीं नहीं थमी. मिहिर की मां ने बताया कि कि आरोपी छात्रों ने मिहिर की मौत का जश्न मनाया और चैट में लिखा,

“F**K NI*GA, वास्तव में मर गया.”

उन्होंने बताया कि इस इस चैट के स्क्रीनशॉट भी उनके पास हैं. परिवार ने सबूतों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और DGP को एक विस्तृत याचिका सौंपी है. जिसमें निष्पक्ष जांच के लिए अपील की गई है.

राजना ने कहा कि उनके बेटे की मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 

“इस क्रूरता के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई दूसरा बच्चा मिहिर की तरह पीड़ित न हो.”

ये भी पढ़ें: नहर में लाश, सर्च हिस्ट्री में सुसाइड, पोस्टमार्टम में कुछ और... इस केस ने दो राज्यों की पुलिस को कनफ्यूज कर दिया है

स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप

राजना पीएम ने कहा कि मिहिर के दोस्तों ने 'जस्टिस फॉर मिहिर' नाम से एक इंस्टाग्राम पेज शुरू किया था. उन्होंने स्कूल प्रशासन आरोप लगाते हुए कहा कि अब उस पेज को डिलीट करवा दिया गया है. उन्होंने कहा,

“ऐसी खबरें हैं कि स्कूल सच्चाई को दबाने के लिए छात्रों को डरा रहा है. जब मैंने सबूतों के साथ स्कूल अधिकारियों से संपर्क किया और जवाबदेही की मांग की, तो उन्होंने मुझे केवल यह बताया कि सूचना पुलिस को भेज दी गई है. मुझे पूरा भरोसा है कि वे स्कूल की प्रतिष्ठा बचाने के लिए इन घटनाओं को छिपाने की कोशिश कर कर रहे हैं.”

पुलिस ने इस मामले में हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा में एक FIR दर्ज की है. परिवारजनों का कहना है कि डिजिटल सबूत इकट्ठा करने में देरी से अपराधी अपने खिलाफ सबूत मिटा सकते हैं.

वीडियो: Air India की लेडी पायलट का सुसाइड, बॉयफ्रेंड पर आरोप

Advertisement