The Lallantop

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 'Wife' की जो फुलफॉर्म बताई, सोशल मीडिया पर हंगामा तय है

ताजा वायरल वीडियो 25 जुलाई 2025 को उनके यूटयूब चैनल पर पोस्ट क‍िया गया. डेढ़ म‍िनट के इस वीड‍ियो में वह Wife की फुलफॉर्म बताते हैं. लेकिन असल में क्या इसका कोई फुलफॉर्म है, इसका मतलब क्या है, जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
जगद्गुरु रामभद्राचार्य. (फाइल फोटो)

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह पत्नियों को अंग्रेजी में कहे जाने वाले शब्द वाइफ (Wife) पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. रामभद्राचार्य ने इस वीडियो में कथित तौर पर Wife की एक नई पर‍िभाषा बताई है. उनकी इस टिप्पणी पर एक बार फिर विवाद हो गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ताजा वायरल वीडियो 25 जुलाई 2025 को उनके यूटयूब चैनल पर पोस्ट क‍िया गया. डेढ़ म‍िनट के इस वीड‍ियो में वह Wife की फुलफॉर्म बताते हैंः 
- W माने Wonderful 
- I माने Instrument 
- F माने For 
- E माने Enjoy

यानी “वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर इंजॉय.” ह‍िंदी में कहें तो पत्नी आनंद का साधन है. आपको बता दें कि यह परिभाषा जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी है.

Advertisement
पत्नी की परिभाषा भी बताई

ताजा वीड‍ियो में वह आगे कहते हैं, 

“हमारी भारतीय संस्कृति की पत्नी क्या है? पत्युर्नो यज्ञसंयोगे. यानी जो यज्ञ में अपने पति का साथ देती है उसे पत्नी कहते हैं. हमारे यहां पत्नी हनीमून मनाने के लिए नहीं होती. हमारे यहां तो मून निरंतर हनी रहता है. चंद्रमा हमेशा मधुर ही रहता है. हमारे यहां पत्नी का उपयोग नारी का उपयोग भोग के लिए नहीं होता. योग के लिए होता है. इसलिए भारतीय संस्कृति को समझने के लिए संस्कृत की आवश्यकता है.”

असल में क्या है Wife का मतलब

वैसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य जिस शब्द की व्याख्या कर रहे हैं उसका मतलब एक ही है. अंग्रेजी में कहें तो वाइफ और हिंदी में पत्नी. कुल मिलाकर बात जीवनसाथी की कर रहे हैं. लेकिन स्वामी जी को वाइफ से दिक्कत है और पत्नी के प्रति सम्मान. लेकिन उनकी इस बात में भी विरोधाभास है. एक तरफ स्वामी जी कहते हैं ‘Wife’  केवल “Wonderful Instrument For Enjoyment” है  और दूसरी तरफ पत्नी पुरुषों के साथ यज्ञ करने वाली. सम्मान भी इसलिए क्योंकि वो पुरुषों के साथ यज्ञ करती है. हनीमून नहीं जाती है. लेकिन यह समझने की जरूरत है कि परंपराएं निभाना गलत नहीं है. लेकिन स्टीरियोटाइप्स की जंजीरों में बांधने की कोशिश करना गलत है. 

Advertisement
पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब रामभद्राचार्य ने Wife की पर‍िभाषा बताई है. इससे पहले 28 April 2023 को भी Jagadguru Rambhadracharya के फेसबुक पेज से को भी एक ऐसा ही वीड‍ियो शेयर क‍िया गया है. इसमें उन्होंने वाइफ की एक अलग डेफ‍िनेशन बताई थी. 

इस वीड‍ियो में वह कहते हैं, 

“भारतीय पत्नी का न‍ियम है कि वह पत‍ि के पीछे-पीछे चलती है. वाइफ तो बहुत खतरनाक होती है. भगवान करे क‍ि मेरे सात दुशमन को वाइफ ना म‍िले, आठवें को भले म‍िल जाए.”

उन्होंने दावा किया कि वाइफ की अंग्रेजों ने यह व्याख्या ल‍िखी है. उन्होंने नहीं ल‍िखी. वह फुलफॉर्म बताते हैंः 
- W माने व‍िदआउट 
- I माने इन्फॉर्मेशन 
- F माने फाइट 
- E माने एवरीटाइम

जो बि‍ना इन्फॉर्मेशन के हमेशा लड़ते रहती है उसे वाइफ कहते हैं. वहीं पत्नी वह है जो पत‍ि को पतन से बचा ले, उसे पत्नी कहते हैं. इस पर भी विवाद हुआ था.

कौन हैं रामभद्राचार्य

रामभद्राचार्य आध्यात्मिक गुरु हैं, कवि हैं, लेखक हैं, दार्शनिक हैं और साथ ही एजुकेशनिस्ट भी. इनके नाम के आगे जगद्गुरु लगाया जाता है. माने जगत के गुरू. कथावाचन भी करते हैं. यूट्यूब पर इनके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और ऑफलाइन भी करोड़ों अनुयायी. यानी उन्हें देखने, सुनने और फॉलो करने वालों की अच्छी खासी तादाद है. यह वायरल वीड‍ियो भी कथावाचन के समय का है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'एक श्लोक...' रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज के बारे में क्या कहा कि लोग भड़क गए?

Advertisement