The Lallantop

'जैकलीन को सब पता था, तब भी लिए ठग से गिफ्ट... ' ED की इस FIR को रद्द कराने कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस

Jacqueline Fernandez Supreme Court: ED ने जैकलीन फर्नांडीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब एक्ट्रेस ने तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 215 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शीर्ष अदालत से राहत मांगी है. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच जैकलीन की याचिका पर 22 सितंबर को सुनवाई करेगी.

Advertisement
post-main-image
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
संजय शर्मा

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने तिहाड़ में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 215 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शीर्ष अदालत से राहत मांगी है. एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच सोमवार 22 सितंबर को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच जैकलीन की याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट से मामले में राहत मांगी थी. उन्होंने 3 जुलाई को हाईकोर्ट से अपील की थी कि 215 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ दर्ज ED की प्राथमिकी को रद्द कर दिया जाए. जैकलीन ने उन पर लगे तमाम आरोपों को झूठा बताया था. कोर्ट से कहा था कि उन्हें चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः जैकलीन ने लगाई थी लेटर लिखने पर रोक लगाने की गुहार, अब सुकेश चंद्रशेखर ने कोर्ट से कर दी ये अपील

Advertisement

लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी. हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी ने असल में कोई अपराध किया है या नहीं यह सिर्फ निचली अदालत ही तय कर सकती है.

मामला है क्या?

ED ने चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को सह-आरोपी बनाया है. ED ने 17 अगस्त 2022 को अदालत में दाखिल की अपनी चार्जशीट में कहा कि जैकलीन को चंद्रशेखर के काले कारनामों की जानकारी थी. बावजूद इसके वह कथित तौर पर उससे 7 करोड़ रुपये की जूलरी, कपड़े, गाड़ियां और अन्य महंगे गिफ्ट लेती रहीं.

यह भी पढ़ेंः जैकलीन रूठी हुई थी, पता है सुकेश ने मनाने के लिए कितनी महंगी अंगूठी भिजवाई थी? 

Advertisement

ED ने दावा किया कि फर्नांडीज, चंद्रशेखर द्वारा ऑनलाइन किए गए दावों की पुष्टि करने में विफल रहीं. साथ ही आरोप लगाया कि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद जैकलीन ने अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट किया और खुद इस बात को माना भी. उन्होंने शुरुआत में चंद्रशेखर के साथ अपने वित्तीय लेन-देन की डिटेल्स छिपाई और सबूत सामने आने पर ही इसका खुलासा किया.

अब देखना है कि 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिलती है या मामला निचली अदालत में ही जारी रहेगा.

वीडियो: ED का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर के सभी अपराधों के बारे में पता था

Advertisement