The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sukesh convinced Jacqueline by sending a ring worth 30 lakhs

जैकलीन रूठी हुई थी, पता है सुकेश ने मनाने के लिए कितनी महंगी अंगूठी भिजवाई थी?

"जाओ बता दो, सुकेश गलत आदमी नहीं है. 10 करोड़ दूंगा."

Advertisement
sukesh chandrashekhar, Jacqueline, oinki irani
सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन और पिंकी ईरानी ( फोटो: आज तक )
pic
आर्यन मिश्रा
20 जनवरी 2023 (Updated: 20 जनवरी 2023, 10:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुकेश चंद्रशेखर( Sukesh Chandrashekhar) के मामले में 134 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में लिखा है कि किस तरीके से सुकेश ने पिंकी से दोस्ती की. और पिंकी मदद से जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई ये तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है.  7 अगस्त 2021 को अदिति सिंह की शिकायत पर इस मामले में पहली FIR दर्ज की गई थी.

चार्जशीट में क्या है?

आज तक से जुड़े हिमांशु मिश्रा और अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि सुकेश के पिंकी ईरानी की मदद से जैकलीन के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को गिफ्ट दिए. पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि सुकेश ने पिंकी ईरानी को जैकलीन से उसकी दोस्ती कराने के लिए 2 करोड़ रुपए ऑफर किए थे. 

दोस्ती होने के कुछ समय बाद सुकेश को लेकर छपी खबरों को देख कर जैकलीन ने सुकेश से बात बंद कर दी थी. जिसके बाद सुकेश ने पिंकी को फोन कर ऑफर दिया था कि अगर उसे 10 करोड़ रुपए चाहिए हैं तो वो जैकलीन से मिलकर उसे बताए कि सुकेश के खिलाफ चल रही खबरें फर्जी हैं और सुकेश अच्छा आदमी है. 

इसके बाद पिंकी जैकलीन से मिलने जैसलमेर गई थी. जहां उसने जैकलीन को सुकेश की दी हुई 30 लाख की अंगूठी गिफ्ट की थी और जैकलीन को समझाने में सफल रही थी. जिसके बाद जैकलीन और सुकेश की फिर से बात शुरु हो गई थी. पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि पिंकी ईरानी खुद को कई जगह अलका कुमार बताती थी. और अपना परिचय बड़े न्यूज चैनलों का CFO बताती थी. 

सुकेश से मिली पिंकी, पिंकी मिली जैकलीन की मेकअप आर्टिस्ट से और मेकअप आर्टिस्ट ने जैकलीन से मिलवा दिया

चार्जशीट के मुताबिक चार-पांच साल पहले संजय चंद्रा के जरिए सुकेश पहली बार पिंकी से मिला था. जिसके बाद उसने पिंकी से बातचीत शुरु की और पिंकी से कहा कि वो उससे तिहाड़ आकर मिले. जनवरी 2021 में सुकेश ने पिंकी से कहा कि वो उसकी दोस्ती जैकलीन फर्नांडिस करवाए. जिसके बाद पिंकी ने जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान से मिली उससे दोस्ती की और फिर व्हाट्सएप के जरिए शान की बात जेल में बैठे सुकेश से होनी शुरु हुई. और इसके बाद शान को महंगे गिफ्ट पहुंचाने का सिलसिला शुरु हुआ.  

पिंकी ने पूछताछ में क्या बताया?

ईडी की पूछताछ में पिंकी ने बताया कि उसे ये बिल्कुल भी नहीं पता था सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है. ऐसा इसलिए था क्योंकि वो उसको और जैकलीन को कभी भी कॉल कर लिया करता था. 
 

वीडियो: सुकेश की करोड़ों की ठगी में घिरी पिंकी ईरानी कौन है?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()