The Lallantop

इजरायल के गाजा पर हमले में 153 लोगों की मौत, 10 लाख फिलिस्तीनियों पर ट्रंप क्या प्लान बना रहे?

इजरायल ने शुक्रवार, 16 मई को गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर हमला किया. इस हमले के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 153 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

post-main-image
इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 153 तक पहुंच गई है. (तस्वीर-reuters)

इजरायली सेना द्वारा शुक्रवार को गाजा पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 153 तक पहुंच गई है. इजरायल की सेना ने हमास को हराने और अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और उत्तरी गाजा के जबालिया जैसे इलाकों में भारी बमबारी की. इजरायल का कहना है कि वह तब तक अपना अभियान जारी रखेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता.

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने शुक्रवार, 16 मई को गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर हमला किया. इस हमले के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 153 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में मिडिल ईस्ट का दौरा कर लौटे थे. लेकिन उनके इस दौरे में गाजा में युद्धविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका.

ट्रंप ने गाजा को ‘फ्रीडम ज़ोन’ बनाने का प्रस्ताव रखा था. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने और गाजा के अधिकांश लोगों को दक्षिणी हिस्से में बसाने पर जोर दिया. नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा को हमास के नियंत्रण से मुक्त करके ही रहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीन के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है. एनबीसी न्यूज़ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप प्रशासन गाजा पट्टी के करीब 10 लाख लोगों को लीबिया में स्थायी रूप से बसाने की योजना पर विचार कर रहा है. दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन इस प्रस्ताव को गंभीरता से ले रहा है. इस मामले को लीबिया की सरकार के सामने भी रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रक्रिया कूटनीतिक स्तर पर चल रही है.

इसके अलावा शुक्रवार, 16 मई को इजरायल ने यमन के हूती-नियंत्रित दो बंदरगाहों पर बड़ा हवाई हमला किया. इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने कहा कि इजरायली सेना ने यमन के उन बंदरगाहों को जबरदस्त तरीके से क्षतिग्रस्त किया है. जो हूती आतंकी संगठन के नियंत्रण में हैं. इजरायली सेना का कहना है कि इन बंदरगाहों का इस्तेमाल हथियारों की आवाजाही के लिए किया जा रहा था.

गाजा में बीते 19 महीनों से जारी जंग के बीच 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट मंडरा रहा है. गाजा के हालात पर 12 मई को संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इसके मुताबिक अगर इजरायल ने पाबंदियां नहीं हटाईं. तो गाजा में हर पांच में से एक व्यक्ति भुखमरी की चपेट में आ सकता है. साथ ही 21 लाख लोगों को अकाल का सामना भी करना पड़ सकता है. अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक 53 हजार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

 

वीडियो: इजराइल का गाजा पर हमला, 200 लोग मारे गए