क्रिएटिविटी. वो कला, जिसके बिना आर्टिस्ट की पहचान होना मुश्किल है. मीम्स और सोशल मीडिया का एल्गो हमें एक से एक क्रिएटिव धुरंधरों से रूबरू कराता है. लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखा वायरल सेंसेशन तक बन जाते हैं. फिर चाहे अपने देश में हों, या दुनिया के किसी कोने में. ऐसा ही हुआ है एक ईरानी मेकअप आर्टिस्ट के साथ. जो सिर्फ मेकअप से बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के लुक में ट्रांसफॉर्म हो गईं? बिल्कुल असली जैसी, बिना किसी AI या एडिटिंग के. उनकी ये कला अब इंस्टाग्राम पर वायरल है.
कौन हैं नसीम ईरानी जो मेकअप से 'काजोल' बन गईं?
ये कमाल किया है नसीम ईरानी ने. जो ईरान की फेमस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनकी एक रील इंस्टाग्राम पर वायरल है. और इंटरनेट वाले दीवाने हो रहे हैं. रील को अब तक लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें 10 लाख से ज्यादा लाइक्स भी हैं. रील में क्या है, आइए बताते हैं.


ये कमाल किया है नसीम ईरानी ने. जो ईरान की फेमस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनकी एक रील इंस्टाग्राम पर वायरल है. और इंटरनेट वाले दीवाने हो रहे हैं. रील को अब तक लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें 10 लाख से ज्यादा लाइक्स भी हैं. रील में क्या है, आइए बताते हैं.
नसीम ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने काजोल के लुक को रीक्रिएट किया. रील में नसीम ने बॉलीवुड फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का आइकॉनिक BGM लगाया. वीडियो में वो बिना मेकअप वाले अपने नेचुरल फेस से शुरू करती हैं और स्टेप बाय स्टेप मेकअप लगाती जाती हैं. काजोल के सिग्नेचर एक्सप्रेशंस, चुलबुली आंखें और होठों की स्माइल, सब कुछ बिल्कुल वैसा ही. बैकग्राउंड में चल रहा है गाना 'ये लड़का हाय अल्लाह', जो फिल्म का सुपरहिट ट्रैक है. कैप्शन में नसीम ने लिखा,
"आज काजोल का लुक अपनाने की कोशिश की... क्या मैं सफल हुई, या प्रैक्टिस जारी रखूं?"
नसीम ने लोगों से ये भी गेस करने को कहा कि उन्होंने किसी पिक्चर के गाने का यूज किया है.
नसीम ईरानी कौन हैं?ईरान की इस ब्यूटी क्वीन के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फॉलोअर्स उनकी स्किल्स की तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन इस बार का ट्रांसफॉर्मेशन स्पेशल है. नसीम ने बिना किसी टेक्निकल हेल्प के ये जादू दिखाया, जो देखकर लगता है जैसे वो कोई जादूगरनी हों.
इंटरनेट की बात करें तो, कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने नसीम की खूब तारीफ की. एक सज्जन ने लिखा,
“AI के दौर में आप मेहनत देख सकते हैं.”

एक और यूजर ने लिखा,
“उन्होंने सच में AI को पछाड़ दिया.”

ये वीडियो न सिर्फ मेकअप आर्ट की रेंज दिखाता है, बल्कि कल्चरल क्रॉसओवर का भी मजेदार उदाहरण है. ईरान से बॉलीवुड तक का सफर, सिर्फ ब्रश और कलर्स से!
नसीम का ये वीडियो साबित करता है कि आर्ट की कोई लिमिट नहीं होती. ना ही इसे किसी देश और बॉर्डर तक सीमित रखा जा सकता है. काजोल फैंस तो खुश हैं ही, लेकिन असल बात ये है कि सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव कॉन्टेंट से दुनिया छोटी लगने लगती है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो जल्दी इंस्टाग्राम पर चेक करें. कौन जानता है, अगली बार नसीम शाहरुख खान बन जाएं!
वीडियो: सोशल लिस्ट: Google Gemini Nano Banana AI से बना रहे हैं लोग Vintage Photo, क्यों खतरनाक है ट्रेंड?