The Lallantop

इंदौर के मेले में मुस्लिम के लगाए झूले हिंदू जागरण मंच को अखर गए, MLA-पार्षद को बोल सब हटवा दिए

ये घटना उसी इंदौर की है जहां कुछ दिन पहले कपड़ों के एक बाज़ार में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे ने ये 'फरमान' जारी कर दिया कि बाज़ार में मुस्लिम दुकानदार नहीं होने चाहिए.

Advertisement
post-main-image
मेले की तस्वीर. (Aaj Tak)

मध्य प्रदेश के इंदौर में कनकेश्वरी मेला लगा. मेले में झूले भी लगे. लेकिन फिर झूले हटा दिए गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि झूले एक मुस्लिम ठेकेदार ने लगाए थे. और हिंदू जागरण मंच वालों को यह पसंद नहीं आया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात कुछ ऐसी है कि बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक शख्स को मेले में बच्चों के लिए झूला लगाने का ठेका दिलवाया था. जिसको ठेका मिला था, उसका नाम खबरों में पालीवाल बताया जा रहा है. लेकिन हुआ ये कि पालीवाल ने ये ठेका फिरोज नाम के शख्स को सौंप दिया. फिरोज मुस्लिम हैं.

आजतक से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक ये बात हिंदू जागरण मंच वालों को पता चली तो उनकी ‘भावनाएं आहत’ हो गईं. इन लोगों ने कहा कि यह मुद्दा तो हिंदू भावनाओं से जुड़ा है. हिंदू जागरण मंच वाले पहुंचे विधायक जी के पास. वहां के पार्षद भी बीजेपी से ही हैं, जीतू यादव. उन्हें भी इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

हिंदू जागरण मंच का गुस्सा विधायक और पार्षद को इतना जरूरी लगा कि उन्होंने मेले से सभी झूले तुरंत हटवा दिए और नए झूलों की व्यवस्था करवा दी गई.

ये घटना उसी इंदौर की है जहां कुछ दिन पहले कपड़ों के एक बाज़ार में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे ने ये 'फरमान' जारी कर दिया कि बाज़ार में मुस्लिम दुकानदार नहीं होने चाहिए. 14 सितंबर को NDTV ने दुकानदारों के हवाले से लिखा कि विधायक के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने हाल ही की एक बैठक में घोषणा की कि बाज़ार की 501 दुकानों में किसी भी मुस्लिम सेल्समैन को काम करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

उन्होंने यह भी 'निर्देश' दिया कि अगर कोई दुकान मुस्लिम व्यापारियों को किराये पर दी गई है, तो उसे दो महीने के भीतर खाली कराना होगा. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कथित लव जिहाद को रोकने के लिए उठाया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एकलव्य की वजह से करीब 50 मुस्लिम सेल्समैन की नौकरी चली गई जबकि कुछ मुस्लिम दुकानदारों ने दुकान खाली कर दी.

Advertisement

वीडियो: इंदौर मेयर के बेटे ने CM मोहन यादव के सामने BJP सरकार की कमियां गिनाई, वीडियो वायरल

Advertisement