The Lallantop

गाजियाबाद के मॉल के टॉयलेट में युवती से रेप, आरोपी फिल्म दिखाने ले गया था

पीड़ित लड़की का कहना है कि वो आरोपी युवक अच्छे दोस्त थे. इसीलिए उसके साथ फिल्म देखने चली गई.

Advertisement
post-main-image
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
author-image
मयंक गौड़

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक युवती ने आरोप लगाया है कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया गया. फिर इसके बारे में किसी को बताने पर ‘जान से मारने की धमकी’ दी गई. कथित तौर पर आरोपी ने युवती के वीडियो और फोटो वायरल करने की भी धमकी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित के परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, युवती गाजियाबाद के ही एक सरकारी यूनिवर्सिटी में B.Sc फाइनल की छात्रा है. वो अपने ताऊ के यहां गई थी. युवती का कहना है कि वो आरोपी युवक को पहले से जानती थी और दोनों अच्छे दोस्त थे. इसीलिए उसके साथ फिल्म देखने चली गई.

इस दौरान उसे युवक ने कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इसके बाद वो बेसुध हो गई और मॉल के टॉयलेट में गई. आरोप है कि युवक पीछा करते हुए उसके पास पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती की, फिर उसका रेप किया.

Advertisement

पीड़िता के आरोपों के मुताबिक, विरोध करने पर युवक ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी. बाद में पैसे और सामान की मांग भी करता रहा. इसके बाद, पीड़िता के परिवार द्वारा शिकायत करने पर आरोपी के परिवार वालों ने कथित तौर पर रसूख दिखाते हुए दबाव बनाया. परिवार ने दावा किया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद भी लंबे समय तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ी.

ये भी पढ़ें- रेप का आरोप, युवक को चप्पल से पीटती युवती, बजरंग दल का हंगामा

आजतक के इनपुट के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि देना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) धमकी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है. ACP सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है. सबूत जुटाने की प्रक्रिया चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, बताया गया कि आरोपी युवक चेन्नई के किसी कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा है.

Advertisement

छात्रा के परिवार वालों ने बताया है कि जब ये घटना हुई, तब से उसकी मानिसक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं है.

 

वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?

Advertisement