The Lallantop

घबराहट में तेल खरीदने ना पहुंचे, पेट्रोल, डीजल और LPG का पर्याप्त स्टॉक है, इंडियन ऑयल ने खुद बताया है

Indian Oil ने कहा है कि उनके पास तेल का पर्याप्त भंडार है. इसलिए घबराए नहीं. लोगों से पेट्रोल पंप पर भीड़ न लगाने की अपील की गई है.

Advertisement
post-main-image
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोल पंप पर भीड़ देखी गई. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कहा है कि उनके पास पेट्रोल, डीजल और LPG का पर्याप्त स्टॉक है. देशभर में IOCL के सप्लाई लाइन्स सुचारू रूप से चल रहे हैं. इसलिए लोगों से आग्रह किया गया है कि वो घबराहट में आकर पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारों में न लगें. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच चल रहे तनाव के कारण, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखी गई है. खबर है कि लोग तेल स्टॉक करने की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर ऐेसे कई वीडियो सामने आए.

Advertisement

IOCL ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

इंडियन ऑयल आपको ये आश्वस्त करना चाहता हैं कि देशभर में पेट्रोल, डीजल और LPG की पर्याप्त उपलब्धता है. हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं. हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रख सकते हैं, जिससे सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तनाव के बीच भारत-पाक के NSA लगातार संपर्क में, समस्या का हल निकलेगा या नहीं?

IOCL को बयान क्यों जारी करना पड़ा?

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले की नाकाम कोशिश की. 

इस स्थिति के कारण, देश के कुछ इलाकों में लोगों को तेल की कमी की चिंता होने लगी. खासकर, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में. कई लोग अपनी गाड़ियों और कंटेनरों में तेल जमा करने के लिए पेट्रोल पंपों पर कतार में खड़े देखे गए. कई लोग घबराहट में भोजन, दवाइयां और गैस सिलेंडर जैसी अन्य जरूरी चीजें खरीदने के लिए भीड़ लगाने लगे.

Advertisement

ऐसे में देश के सबसे बड़े ईंधन आपूर्तिकर्ताओं में से एक IOCL को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा. IOCL ने ये भी कहा कि वो स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है, ताकि कोई दिक्कत न आए.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से ईंधन के स्टॉक को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: जहां पाकिस्तान का ड्रोन गिरा, वहां लल्लनटॉप को क्या दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement