The Lallantop

यमन में मौत की सजा पाने वाली केरल की नर्स की हर मदद करेगी भारत सरकार, क्या है मामला?

नर्स निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा था. बताया गया कि निमिषा, तलाल से अपना पासपोर्ट हासिल करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर तलाल को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था. दावा किया गया कि इंजेक्शन की वजह से तलाल की मौत हो गई.

post-main-image
निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं. 2008 में वो यमन गई थीं. (फ़ाइल फ़ोटो - आजतक)

भारत सरकार ने यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को हर संभव मदद देने की बात कही है (Indian Government to help Nimisha Priya). यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने निमिषा को एक कथित हत्या के लिए मौत की सज़ा सुनाई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने यमन के एक नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या की थी. इस केस में उन्हें पहले 2020 में एक निचली अदालत ने, फिर नवंबर, 2023 में यमन के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई थी.

अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है,

"हमें यमन में निमिषा प्रिया की सज़ा के बारे में पता है. हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार संभावित विकल्पों पर विचार कर रहा है. सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है."

क्या है मामला?

नर्स निमिषा प्रिया पर 2017 में तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा था. बताया गया कि निमिषा, तलाल से अपना पासपोर्ट हासिल करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर तलाल को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था. दावा किया गया कि इंजेक्शन की वजह से तलाल की मौत हो गई. तीन साल बाद 2020 में सना (यमन की राजधानी) के एक ट्रायल कोर्ट ने भारतीय नर्स को मौत की सज़ा सुनाई थी. फिर साल 2023 के नवंबर में यमन के सुप्रीम कोर्ट ने इस सज़ा को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें - 'ब्लड मनी' क्या है जो यमन में हत्या की दोषी निमिषा प्रिया को बचा सकता है?

निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं. 2008 में वो यमन गई थीं. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, निमिषा वहां अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में काम कर रही थीं. उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे. लेकिन उन्होंने तलाल अब्दो (जिनकी हत्या का आरोप लगा) की मदद से यमन में अपना क्लिनिक खोला था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाल अब्दो मेहदी 2015 में प्रिया के साथ एक महीने तक केरल में रहा था. यहां उसने कथित तौर पर निमिषा की उसके पति के साथ शादी की तस्वीर चुरा ली थी. आरोप ये भी है कि तलाल ने तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसमें कुछ बदलाव किया और दावा किया कि उसने निमिषा के साथ शादी की है. निमिषा की मां ने इसे लेकर यमन के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में निमिषा की मां ने आरोप लगाया,

“तलाल अब्दो मेहदी ने नर्स को सालों तक प्रताड़ित किया और उसका पासपोर्ट छीन लिया. ताकि वो यमन से बाहर न जा सके. तलाल ने निमिषा को नशीली दवाओं के प्रभाव में प्रताड़ित किया. कई बार बंदूक की नोक पर भी रखा. तलाल ने क्लिनिक पर भी कब्ज़ा कर लिया और उसके सारे गहने अपने कब्जे में ले लिए. निमिषा ने सना के स्थानीय पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. लेकिन मेहदी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस ने उसे छह दिनों तक जेल में रखा.”

निमिषा की मां ने आगे आरोप लगाया कि 2017 में निमिषा ने अपने क्लिनिक के पास स्थित जेल के वार्डन की मदद से तलाल को बेहोश करने और अपना पासपोर्ट छीनने की प्लानिंग की. हालांकि, कथित तौर पर ग़लत खुराक के कारण उसकी ड्रग ओवरडोज के कारण मौत हो गई.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल पर यमन से बड़ा हमला, क्या ईरान उकसा रहा है?