The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान की तबाही के 25 मिनट, 9 ठिकानों पर गिरा मिसाइल, 100 से अधिक मारे गए

India Hits Terrorist Bases In Pak: पहलगाम हमले के बाद, भारत ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. सेना ने इसे 'Operation Sindoor' का नाम दिया है. रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. पाकिस्तान की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है. सारे अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

post-main-image
'ऑपरेशन सिंदूर' प्रेस कॉन्फ्रेंस.
LIVE UPDATES
2:43 PM
मई 7, 2025

Operational Sindoor Latest Update: केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

केंद्र सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे से सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है. ये मीटिंग संसद पुस्तकालय भवन में होनी है. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है.

2:35 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor के बाद गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की है. बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने भाग लिया.

1:11 PM
मई 7, 2025

"सरकार सेना का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर रही, Operation Sindoor पर्याप्त नहीं" सपा सांसद का बयान

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पहलगाम हमले के जवाब में की गई ये कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. सिंह ने कहा है,

ये कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) कम है. पहलगाम में जैसी घटना हुई थी, उसको देखते हुए ये कार्रवाई कम है... हम सेना पर सवाल नहीं उठा रहे... हम तो राजनीतिक पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं जो फैसले ले रही है... केंद्र सरकार ठीक से सेना का इस्तेमाल नहीं कर रही है... सवाल ये उठता है कि हम हमला कहां कर रहे हैं... हम हमला कहां कर रहे हैं... PoK में ? PoK को तो हम भारत का अंग समझते है... आतंकी पर कर रहे हैं? या उन लोगों पर कर रहे हैं जो आतंकियों का समर्थन करते हैं...

1:05 PM
मई 7, 2025

"आतंकियों को सिंदूर की कीमत समझ आ गई..." Operation Sindoor पर कपिल मिश्रा

'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) का बयान आया है. उन्होंने कहा है,

एक चुटकी सिंदूर की कीमत आज आतंकी और उनके आकाओं को समझ आ गई होगी. उन्होंने कहा था, जाओ मोदी को बता देना, आज मोदी ने बता दिया.

12:52 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Live Update: पाकिस्तानी गोलीबारी में 10 की मौत

'ऑपरेशन सिंदूर' (Operational Sindoor) के बाद, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के इलाकों में गोलाबारी की है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाक गोलाबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से पाकिस्तान का जवाब दिया है. पाकिस्तानी सेना की चौकियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

JK Poonch Visual
तस्वीर: इंडिया टुडे.
12:45 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद

'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए. इन शिविरों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है. करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है. अधिकारी ने बताया कि करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को 7 मई को दरबार साहिब गुरुद्वारे में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

12:33 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor: कैबिनेट की बैठक समाप्त, अब पीएम मोदी के साथ हो रही मीटिंग

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, कैबिनट की बैठक समाप्त हो गई है. इसके बाद, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से बैठक कर रहे हैं.

12:28 PM
मई 7, 2025

आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए

आतंकी संगठन 'जैश ए मोहम्मद' ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंन कहा है कि बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद पर किए गए हमले में मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में दावा किया गया कि मृतकों में मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसकी बहन का पति, मसूद अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं.

बयान में यह भी कहा गया है कि हमले में मसूद अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी सहयोगी भी मारे गए. बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा गया, “इस अत्याचार ने सभी नियम तोड़ दिए हैं, अब किसी को दया की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.”

12:20 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों की यात्रा रद्द की

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा रद्द हुई.

12:16 PM
मई 7, 2025

Operation Sindoor की सफलता पर देश में जश्न का माहौल

महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर पूजा की और जश्न मनाया. 

11:27 AM
मई 7, 2025

"पहलगाम में शुरूआत हुई, उसी का नतीजा" Operation Sindoor पर जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है, 

इसकी शुरुआत पहलगाम से हुई, जहां हमारे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए. सरकार ने कहा था कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा... जवाब देने का ये सही तरीका था... पाकिस्तान में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, सैन्य क्षेत्र या नागरिकों को नहीं... लेकिन पाकिस्तान ने (हमारे) कुछ इलाकों में बमबारी की, इसमें हमारे नागरिकों को निशाना बनाया गया. उन्होंने इसे शुरू किया, हमने नहीं... हम शांति से रह रहे थे... हमने इसे शुरू नहीं किया... हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता... हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले पाकिस्तान को अपनी बंदूकें कम करनी होंगी…

 

11:19 AM
मई 7, 2025

"लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया" विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 'Operation Sindoor' पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है,

पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ही ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए ये कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया. 

11:14 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor का वीडियो देखिए

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए नष्ट किए गए आतंकी शिविरों के वीडियो भी दिखाए. इनमें मुरीदके भी शामिल है. यहीं पर अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकवादियों को ट्रेनिंग मिली थी. ये दोनों 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल थे.

11:08 AM
मई 7, 2025

"25 मिनट का ऑपरेशन सिंदूर, 9 टारगेट, सोच समझकर चुना गया लोकेशन" प्रेस कॉन्फ्रेंस से आई जानकारी

रक्षा मंत्रालय और सेनाओं के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सारी जानकारी दी गई. इस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ये ऑपरेशन 6 से 7 मई की तड़के सुबह 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चला. 25 मिनटों के ऑपरेशन में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बताया गया. 

पाकिस्तान और POK में ये आतंकी ठिकाने लॉन्चपैड, ट्रेनिंग कैंप्स हैं.. नागरिकों की जान बचाने के लिए लोकेशन का चयन सोच समझकर किया गया. किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. सेना ने ये स्पष्ट किया है कि ये कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी और आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया.

11:00 AM
मई 7, 2025

"पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर" कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा, 

पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और नष्ट कर दिया गया.

10:58 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Press Conference Live: "पहलगाम हमले में जानबूझकर लोगों को ऐसे मारा गया" विदेश सचिव

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री का संबोधन, 

पहलगाम में हमला अत्यंत बर्बरतापूर्ण था, जिसमें पीड़ितों को बहुत नजदीक से सिर में गोली मारकर और उनके परिवार के सामने मारा गया... परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर इस तरह से मारा गया… ये हमला स्पष्ट रूप से कश्मीर में सामान्य स्थिति को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया था.
 

10:53 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Press Conference: 25 मिनटों तक चला ऑपरेशन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई है कि ये ऑपरेशन 25 मिनटों तक चला. ये 6 से 7 मई की तड़के सुबह 1:05 AM बजे से 1:30 AM बजे तक चला.

10:50 AM
मई 7, 2025

"भारत पर और हमले हो सकते हैं, निपटना जरूरी..." ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव का संबोधन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा,

आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली हमारी खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिया है कि भारत पर और हमले हो सकते हैं, और उन्हें रोकना और उनसे निपटना आवश्यक समझा गया.

10:48 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor: "रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है" विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा है, 

रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. ये समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है.

10:46 AM
मई 7, 2025

"जम्मू-कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को निशाना बनाया गया" Operation Sindoor पर विदेश सचिव

'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री का मीडिया संबोधन-

पहलगाम में पीड़ित परिवार को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने को कहा गया. चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से बढ़ रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था.

10:42 AM
मई 7, 2025

'ऑपरेशन सिंदूर' एक नहीं कई हमलों का जवाब है, आतंकवाद को सेना का मुंहतोड़ जवाब

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सेना ने मीडिया को संबोधित करना शुरू कर दिया है. शुरूआत में एक वीडियो दिखाया गया. इसके जरिए ये संदेश दिया गया कि ये ऑपरेशन सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का ही नहीं बल्कि कई हमलों के जवाब में था. ये मुंबई अटैक, अक्षरधाम अटैक, उरी अटैक 2016, पुलवामा अटैक 2019 और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में था. इन हमलों में 350 आम नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, 800 लोग घायल हुए हैं.

इस दौरान, देश की सुरक्षा में 600 सुरक्षाबलों की मौत हुई है और 1400 सुरक्षाबल घायल हुए हैं.

10:34 AM
मई 7, 2025

"पूरे पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए..." पहलगाम हमले में घायल हुईं महिला का गुस्सा सामने आया

पश्चिम बंगाल की रहने वालीं सरबोरी गुहा पहलगाम हमले में घायल हो गई थीं. 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर उन्होंने कहा है,

ऐसा तो होना ही था... पूरे पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए, नहीं तो ऐसी घटनाएं फिर होंगी.

10:30 AM
मई 7, 2025

Amit Shah Talks to Omar Abdullah: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला से बात की

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है. गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के LG और BSF के DG से संपर्क में हैं. उन्होंने DG को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

10:25 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor पर कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह थोड़ी देर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया को संबोधित करेंगे.

सारे अपडेट्स इसी पेज पर मिलेंगे.
 

9:52 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Air Strike: "पहलगाम हमले का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर" गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. 'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और यहां के लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

9:36 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor: पाकिस्तानी गोलीबारी में 7 नागरिकों की मौत, 38 घायल

भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद, पाकिस्तानी सेना लगाता सीमा पार से गोलाबारी कर रही है. इससे जम्मू-कश्मीर में कम से कम सात नागरिक मारे गए और 38 घायल हो गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंढर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुंछ में छह लोगों की मौत हो गई.

उत्तरी कमान के पीआरओ (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल ने कहा, 

06-07 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से तोप से गोलाबारी की.

ये भी पढ़ें: फिर कायरता पर उतरा पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग में 3 भारतीय नागरिकों की मौत

8:37 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor News Live: "सिंदूर नाम सुनकर ही बहुत रोई..." पहलगाम के पीड़ितों का दर्द सुन आप भी रो देंगे

पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी ने कहा है कि उनका परिवार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम को ही सुनकर बहुत रोया. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

विस्तार से पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर... नाम सुनकर रोईं पहलगाम में जान गंवाने वाली की बेटी, अमित शाह को किया याद!

इस हमले के पीड़ित मंजूनाथ राव के रिश्तेदार रवि किरण ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा, हम इस बदले से खुश हैं. 'सिंदूर' नाम से ही हम रोमांचित हो गए…

विस्तार से पढ़ें: पहलगाम के बदले का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों?

8:29 AM
मई 7, 2025

"पाकिस्तान के पूरी आतंक ढांचे को नष्ट करना..." Operation Sindoor पर ओवैसी का बयान

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है,

मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द! 

विस्तार से पढ़ें: 'ऐसी सीख दो कि फिर कभी...' Operation Sindoor के बाद ओवैसी और क्या बोले?

8:21 AM
मई 7, 2025

India Launches Operation Sindoor: "भारतीय सेना पर गर्व..." राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर... नाम सुनकर रोईं पहलगाम में जान गंवाने वाली की बेटी, अमित शाह को किया याद!

7:58 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor में मारे गए 80 से 90 आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 80-90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला किया.

बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़े दो ठिकाने हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद लोगों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं.

7:26 AM
मई 7, 2025

India strikes Pakistan: बॉर्डर से सटे इलाकों में हाई अलर्ट

पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर अलर्ट है. साथ ही पाकिस्तानी सीमा से सटे पंजाब के सभी जिलों में भी हाई अलर्ट जारी है. पठानकोट में डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.

7:23 AM
मई 7, 2025

India Pakistan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों से बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की और स्थिति पर चर्चा की: सूत्र.

7:20 AM
मई 7, 2025

"मेरे पति का बदला..." पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का बयान

'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का बयान आया है. उन्होंने कहा,

मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. ये मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी.

7:04 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor के बाद सीजफायर का उल्लंघर कर रहा है पाकिस्तान, कायदे से जवाब दे रही है भारतीय सेना

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद LoC पर पाकिस्तान लगातर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बॉर्डर पर पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की. भारतीय सेना कायदे से जवाब दे रही है.

विस्तार से पढ़ें: 10 प्वाइंट्स में जानिए पाकिस्तान पर भारत के हमले की पूरी कहानी

7:01 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Updates Live: भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वॉर्टर को उड़ा दिया

भारतीय सेना ने बहावलपुर में मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वॉर्टर को निशाना बनाया है. मसूद जैश का हेडक्वॉर्टर जो सुभान अल्लाह मस्जिद में चलाता था. भारत ने हवाई हमले में इस मस्जिद को उड़ा  दिया है. ये कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदुर’ (Operation Sindoor)के तहत हुई है.

विस्तार से पढ़ें: भारत ने मसूद अजहर का ठिकाना तबाह किया, जैश का हेडक्वॉर्टर उड़ा दिया

6:57 AM
मई 7, 2025

India Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का बयान, कहा- उसकी आत्मा को शांति...

‘ऑपरेशन सिंदुर’ (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा है, 

मैं लगातार खबरें देख रहा हूं. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है. उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं. जब से हमने ये खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है. मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि शुभम की आत्मा को आज सच्चे तौर पर आज शांति मिली है. आत्मा को शांति मिली होगी. जहां पर भी उसकी आत्मा होगी, उसने शांति का अनुभव किया होगा कि आज जिस तरह उसने देश के लिए बलिदान दिया था उसका आज बलिदान व्यर्थ नहीं गया है.

ये भी पढ़ें: 10 प्वाइंट्स में जानिए पाकिस्तान पर भारत के हमले की पूरी कहानी

6:15 AM
मई 7, 2025

India Operation Sindoor Update: जम्मू के स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू के पांच जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. ये फैसला भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लिया गया है.

6:10 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात निगरानी की

'ऑपरेशन सिंदुर' (Operation Sindoor) के तहत, भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम नोदी खुद पूरी रात इस मामले पर नजर बनाए हुए थे.

ये भी पढ़ें: भारत ने मसूद अजहर का ठिकाना तबाह किया, जैश का हेडक्वॉर्टर उड़ा दिया

6:06 AM
मई 7, 2025

India Airstrike: मुजफ्फराबाद में था जैश का लॉन्चिंग ऑफिस

सूत्रों मुताबिक, पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में आतंक का नया कंट्रोल रूम है जहां से घुसपैठ का बड़ा प्लान पाक आर्मी और ISI करती है. इस कंट्रोल रूम में जैश के आतंकियों के घुसपैठ का प्लान तैयार होता था. ये जैश का लॉन्चिंग ऑफिस था.

5:19 AM
मई 7, 2025

Flights Cancelled After Operation Sindoor: दोपहर 12 बजे तक के लिए एयर इंडिया के फ्लाइट्स रद्द

एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. ‘ऑपरेशन सिंदुर’ (Operation Sindoor) के बाद, एयरलाइंस ने ये फैसला संबंधित अधिकारियों के निर्देश के बाद लिया है. इसके अलावा, अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का पहला बयान- 'यह एक्ट ऑफ वॉर...'

5:13 AM
मई 7, 2025

India Airstrikes Pakistan: इन नौ जगहों पर हुई भारतीय सेना की कार्रवाई

'ऑपरेशन सिंदूर' (Opesation Sindoor) के तहत भारत ने इन 9 ठिकानों पर हमला किया है- 

  1. बहावलपुर
  2. मुरीदके
  3. गुलपुर
  4. भीमबर
  5. चक अमरू 
  6. बाग
  7. कोटली
  8. सियालकोट
  9. मुजफ्फराबाद

विस्तार से पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: वो आतंकी ठिकाने, जिन्हें भारतीय एयरफोर्स ने नेस्तनाबूद कर दिया

5:05 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Latest Update: "6 स्थानों पर 24 हमले" पाकिस्तान का बयान

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG), लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 6 स्थानों पर 24 हमले किए हैं. ISPR पाकिस्तानी सेना का मीडिया-रिलेशन विंग है. अहमद शरीफ ने कहा है कि इस हमले में मुरीदके के एक मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: मसूद अजहर का ठिकाना नेस्तानाबूत, भारत की एयर स्ट्र्राइक में जैश का हेडक्वॉर्टर ध्वस्त

4:59 AM
मई 7, 2025

India Airstrikes Pakistan: भारत ने आतंकी ठिकानों पर दागे मिसाइल तो बिलबिलाया पाक, बोला- "बदला लेंगे"

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया है. पाक पीएम ने कहा है,

भारत के युद्ध के इस उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार पाकिस्तान के पास है. और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. दुश्मन को उसके नापाक उद्देश्यों में कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. पाकिस्तान का मनोबल ऊंचा है.

विस्तार से पढ़ें: भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का पहला बयान- ‘यह एक्ट ऑफ वॉर...’

भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि ये हमले उन जगहों पर किए गए हैं जहां से आतंकी साजिशों की योजनाएं बनाई गई थीं.

4:41 AM
मई 7, 2025

Operation Sindoor Updates: आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना का हमला, शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Live Updates) को लेकर रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि इस कार्रवाई में आतंकवाद से जुड़े 9 ठिकानों पर निशाना साधा गया हैं. उन्होंने कहा है,

ये हमले उन जगहों पर किए गए जहां से सीमा पार आतंकी साजिशों की योजना बनाई जाती थी. महत्वपूर्ण बात ये है कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला नहीं किया गया, जिससे भारत का सोच-समझकर किया गया और भड़काने से बचने वाला रुख साफ दिखाई देता है. ये ऑपरेशन दिखाता है कि भारत आतंक के दोषियों को सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बेवजह तनाव नहीं बढ़ाना चाहता. सरकार इस ऑपरेशन को लेकर आज बाद में विस्तृत जानकारी देगी.

विस्तार से पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, 'Operation Sindoor' से लिया पहलगाम हमले का बदला

भारत ने 7 मई की तड़के सुबह ये कार्रवाई की है. ये हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में है.