The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Operation Sindoor: Three Civilian Died During ceasefire violation by Pakistan

फिर कायरता पर उतरा पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग में 7 भारतीय नागरिकों की मौत, 38 घायल

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद से पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement
Operation Sindoor: Three Civilian Died During Air Strike In Pakistan And POK
भारत ने 6 मई की देर रात लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 10:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जवाब में पाकिस्तान ने LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीज़फायर (Pak Ceasefire)  का उल्लंघन किया. भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग के दौरान सात भारतीय नागरिकों (Seven Civilian Died) की जान चली गई. 38 नागिरक घायल हुए हैं. दो CRPF जवान भी घायल हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सेना के अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है. 

रिपोर्ट में सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मेंढर में एक जबकि पुंछ में छह लोगों की गोलीबारी में जान गई. नॉर्थ कमान के पीआरओ (डिफेंस) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल ने कहा,

6-7 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर की चौकियों पर गोलीबारी की. अंधाधुंध गोलीबारी में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई.  भारतीय सेना मुंहतोड़ तरीके से जवाब दे रही है.

सीमा पर कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी की खबर है. लोकल रिपोर्टों से पता चला है कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट में सीमा पार से गोलीबारी अब भी जारी है. राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण में भी गोलीबारी हो रही है. कश्मीर घाटी के उरी और तंगधार सेक्टरों में भी भारी गोलाबारी की आवाज़ सुनाई दीं. 

यह भी पढ़ेंः भारत ने पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, 'Operation Sindoor' से लिया पहलगाम हमले का बदला

मनकोट में एक महिला के मारे जाने की ख़बर है. लेकिन फिलहाल अधिकारियों ने अभी तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है. सीज़फायर का उल्लंघन भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही शुरू हो गया था.

PM Modi ने पूरी रात की निगरानी

सूत्रों ने ANI को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी की. सूत्रों ने कहा कि सभी नौ टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. भारतीय सेना ने देश में आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को खत्म करने के लिए इन टारगेट को चुना था.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा 

हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने टारगेट चुनने और हमले के तरीके में काफी संयम दिखाया है. 

यह भी पढ़ेंः 'जय हिंद की सेना...', राजनाथ से लेकर लालू यादव तक, Operation Sindoor पर क्या बोले नेता?

मंत्रालय के अनुसार, पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के जवाब में हमले किए गए. इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारा गया था. सरकार ने कहा कि वह जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध है. 

 

वीडियो: आधी रात PoK में भारतीय सेना का हमला, जानिए किन जगह पर बमबारी हुई है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement