The Lallantop
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर... नाम सुनकर रोईं पहलगाम में जान गंवाने वाली की बेटी, अमित शाह को किया याद!

Indian Army Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी ने कहा है कि वो 'Operation Sindoor' नाम सुनकर ही बहुत रोईं.

Advertisement
Operation Sindoor
संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले. (तस्वीर: ANI)
pic
रवि सुमन
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 08:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी का बयान आया है. असावरी जगदाले ने कहा है कि उनका परिवार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम को ही सुनकर बहुत रोया. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, असावरी ने कहा,

'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में खबरों से पता चला. हमारे परिवार वालों के भी फोन आए. पता चला कि पहलगाम हमले को लेकर भारत ने कार्रवाई की है. पहले तो मिशन का नाम सुनकर ही… मैं तो बहुत रो रही थी. क्योंकि मुझे याद है कि जब (गृहमंत्री) अमित शाह श्रीनगर आए थे, तब सभी बहनें उनसे यही कह रही थीं कि उनसे उनके पति को छीन लिया गया. शायद उसी वजह से इसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया होगा. क्योंकि बहनों से उनका सिंदूर छिना गया था. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोलना चाहती हूं.

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने लश्कर के ठिकानों पर दागी मिसाइलें, शहबाज शरीफ ने कहा, "ये युद्ध के लिए उकसावा है"

"मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिली होगी"

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी की भी प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा है कि इससे शुभम के आत्मा को शांति मिली होगी. ANI से बात करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा,

मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना. जब से हमने ये ख़बर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है. हमारे दर्द पर मरहम लगा है. मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि शुभम की आत्मा को आज सच्चे तौर पर आज शांति मिली है. जहां पर भी उसकी आत्मा होगी, उसने शांति का अनुभव किया होगा कि आज उसका बलिदान व्यर्थ नहीं गया है.

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा,

मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. ये मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी.

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.

वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement