The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India Strikes Pakistan Operati...

भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का पहला बयान- 'यह एक्ट ऑफ वॉर...'

Pakistan के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने इस कार्रवाई को "Act of War" कहा है. उन्होंने कहा है कि इसका जवाब देने का अधिकार पाकिस्तान के पास है.

Advertisement
Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान आया है.
pic
रवि सुमन
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 04:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shehbaz Sharif) का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस कार्रवाई को 'एक्ट ऑफ वॉर…' कहा है. यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कहना है कि वह इसे युद्ध के लिए उकसावे के तौर पर लेंगे.

उन्होंने लिखा है,

भारत के युद्ध के इस उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार पाकिस्तान के पास है. और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. दुश्मन को उसके नापाक उद्देश्यों में कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. पाकिस्तान का मनोबल ऊंचा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है. 

ISPR के DG का भी बयान आया है

पाकिस्तानी सेना के मीडिया-रिलेशन विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG) का भी बयान आया है. पाकिस्तान की सरकारी मीडिया संस्थान PTV न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा है,

कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद, दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच, भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए. ये एक "कायरतापूर्ण हमला" है. भारत ने हवाई मार्ग से तीनों जगहों पर हमला किया है. पाकिस्तानी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं. सभी हमले भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं. पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और जगह पर इसका जवाब देगा. ये जवाब बेकार नहीं जाएगा. भारत की अस्थायी खुशी की जगह स्थायी दुख ले लेगा.

Shehbaz Sharif
शहबाज शरीफ का बयान.

ये भी पढ़ें: भारत के मिसाइल हमले पर पाकिस्तान का reaction आया, बोला- ‘पलभर की खुशी मातम में बदल देंगे’

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का भी बयान आया है. डार ने इस हमले की निंदा की है. साथ ही कहा है कि ये पाकिस्तान की संप्रुभता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,

पाकिस्तान भारत के इस हमले की कड़ी निंदा करता है. ये पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है. इस हमले ने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुसार, जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. हम हर तरह से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.

ishaq dar
इशाक डार का पोस्ट.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को 7 मई की सुबह 10 बजे बैठक के लिए बुलाया है.

वीडियो: दुनियादारी: पहलगाम हमले के बाद भारत ने बंद किया व्यापार, पाकिस्तान की चालबाजी शुरू

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement