The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Operation Sindoor Asaduddin Owaisi reaction Aaditya Thackeray Pakistan

'ऐसी सीख दो कि फिर कभी...' Operation Sindoor के बाद ओवैसी और क्या बोले?

Asaduddin Owaisi on Operation Sindoor: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान को ऐसी सख़्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो.'

Advertisement
Asaduddin Owaisi on Operation Sindoor
असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया है. (फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 08:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च किया है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की इस जवाबी कार्रवाई पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की भी प्रतिक्रया आई है. उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को टारगेट कर किये गए इस हमले का स्वागत किया है.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

हमारी रक्षा सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को टारगेट करते हुए हमला किया. मैं इसका स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख़्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए.

owaisi on operation sindoor
ओवैसी ने इस कदम का स्वागत किया.

अपने पोस्ट के अंत में ओवैसी ने ‘जय हिन्द’ लिखा. वहीं, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने X पर लिखा,

आतंकवाद को उसके सभी रूपों में ख़त्म करना होगा. आज रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सटीक हमले आतंकवाद के ख़िलाफ़ थे. भारतीय रक्षा बलों को उन जगहों पर सटीक निशाना साधने के लिए बधाई. उन पर इतनी जोर से प्रहार करो कि आतंकवाद को फिर कभी मौका न मिले.

aditya thakray on operation sindoor
आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता बोले- 'थैंक यू...'

जानकारी के मुताबिक़, भारत ने उन 9 ठिकानों पर हमला किया जहां से हमारे देश में दहशत के नाकाम मंसूबों को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जाती रही है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि भारत ने बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद और कोटली में हमला किया है. इन 9 जगहों के बारे में एक-एक कर जानते हैं.

वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement