The Lallantop

आसिम मुनीर CDF क्या बने 'ऑपरेशन सिंदूर' की हार भूल गए! भारत से बोले- "भ्रम में ना रहें..."

Field Marshal Asim Munir ने नई बनी डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर की स्थापना को ‘ऐतिहासिक’ बताया और समझाया कि इसका मकसद सेना, वायु सेना और नौसेना के यूनिफाइड सिस्टम के जरिए मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस को बेहतर बनाना है.

Advertisement
post-main-image
जनरल आसिम मुनीर (PHOTO-India Today)

पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Field Marshal Asim Munir) अब देश पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहे हैं. इस कड़ी में फील्ड मार्शल मुनीर ने अब न सिर्फ आर्मी, बल्कि पाकिस्तानी नेवी और पाकिस्तान एयरफोर्स को भी अपनी कमान में ले लिया है. इस पद को पाकिस्तान में CDF यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज कहा जा रहा है. और इस पद पर आने के बाद फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपना पहला भाषण भी दे दिया है. मुनीर ने इंडिया को धमकी दी है कि भविष्य में भारत ने अगर कोई हमला किया तो पाकिस्तान इसका करारा जवाब देगा. इससे ये बात तो तय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी हुक्मरानों को हमले का डर हमेशा बना हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा, 

भारत को किसी भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान का जवाब और भी तेज़ और जोरदार होगा.

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के अनुसार, मुनीर ने नई बनी डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर की स्थापना को ‘ऐतिहासिक’ बताया और समझाया कि इसका मकसद सेना, वायु सेना और नौसेना के यूनिफाइड सिस्टम के जरिए मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस को बेहतर बनाना है. ‘बढ़ते और बदलते खतरों’ पर जोर देते हुए, मुनीर ने कहा कि नए लॉन्च किए गए डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर के तहत तीनों सेवाओं को इंटीग्रेट करना समय की जरूरत है. ये ठीक वैसा ही है जैसे भारत का इंटीग्रेटेड कमांड और CDS का पद है. इस बारे में बताते हुए मुनीर आगगे कहते हैं, 

रक्षा बलों का हेडक्वार्टर तीनों सेवाओं के ऑपरेशन्स को इंटीग्रेट करेगा और उन्हें कम्पैटिबल बनाएगा. हाई कमांड के तालमेल से, तीनों सेवाएं अपनी व्यक्तिगत स्वायत्तता और संगठनात्मक ढांचा भी बनाए रखेंगी.

आधुनिक युद्ध पर जोर देते हुए, मुनीर ने पाकिस्तानी लोगों के लचीलेपन और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के प्रदर्शन की तारीफ की, और इसे भविष्य के संघर्षों के लिए एक ‘केस स्टडी’ बताया. इस समारोह में तीनों सेवाओं के सीनियर अधिकारी शामिल हुए, जिनमें एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और नौसेना प्रमुख, एडमिरल नावेद अशरफ शामिल थे. मुनीर अब सेना प्रमुख के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल के साथ-साथ CDF का पद भी संभालेंगे।

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: इमरान खान ने जेल में मिलने पहुंची बहन को मुनीर के बारे में क्या बताया?

Advertisement