भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के कई इलाक़ों में हमले किये हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच इस युद्ध जैसी स्थिति पर भारत के बड़े उद्योगपतियों की भी प्रतिक्रिया आई है.
'भारत सबसे पहले... हम सब एकजुट', अडानी, अंबानी, महिंद्रा ने सेना को तगड़ा मैसेज भेजा है
India Pakistan tension: रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी और महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वो भारत की सेना के साथ खड़े हैं.

रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी और महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वो भारत की सेना के साथ खड़े हैं. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,
ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है. ये उसकी एकरूपता और विविधता दोनों में समाहित है. हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्योंकि वो हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं. सबसे पहले भारत है (#इंडियाफर्स्ट)
रिलायंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर लिखा,
ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है. भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ़ एकजुट है. पीएम मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में भारतीय सेना ने सीमा पार से हर उकसावे का सटीक और शक्तिशाली तरीके से जवाब दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व ने ये बताया है कि भारत आतंकवाद के सामने कभी चुप नहीं रहेगा. हम अपनी धरती पर अपने नागरिकों पर या अपने देश की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आगे लिखा गया,
पिछले कुछ दिनों में हमने दिखाया है कि हमारी शांति के लिए हर खतरे का दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई से सामना किया जाएगा. रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी उपाय का समर्थन करने के लिए तैयार है. हम अपने साथी भारतीयों की तरह मानते हैं कि भारत शांति चाहता है. लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर नहीं. हम एक साथ खड़े होंगे. हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे.

वहीं, महिंद्रा ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,
महिंद्रा ग्रुप में हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित बहादुरी और सटीकता की प्रशंसा और गहरे सम्मान में खड़े हैं. ये मिशन एक ऐसे राष्ट्र के अडिग संकल्प को दर्शाता है, जो आतंक के सामने झुकने से इनकार करता है. पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत ने एक स्पष्ट और शक्तिशाली संदेश दिया है. हमारा देश अपनी धरती पर आतंकवादी कृत्यों या अपने लोगों के लिए खतरों को बर्दाश्त नहीं करेगा. ऑपरेशन सिंदूर भारत की ताकत, संप्रभुता और भावना की एक गौरवपूर्ण पुष्टि है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान संघर्ष से US ने हाथ खींचे!
वीडियो: भारत की जवाबी कार्रवाई, क्या लाहौर में दोबारा हुआ हमला?