The Lallantop

चुन-चुन कर इन लोगों को सीमा पार करवा रहा भारत! अब तक 500 से ज़्यादा को भेजा

Bangladesh Illegal Immigrants Deport: देशभर में पुलिस अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए अभियान चला रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्यों से बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान को तेज़ करने को कहा था.

Advertisement
post-main-image
सरकार ने बीते दिनों लिया था फैसला. (फाइल फोटो)

भारत ने बीते दिनों देश में मौजूद अवैध तरीके से रहे बांग्लादेशियों को वापस (Bangladesh Illegal Immigrants Deport) भेजने का एलान किया था. अब भारत ने इस पर एक्शन ले लिया है. द हिंदू की रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया कि 160 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने के लिए गाजियाबाद से अगरतला ले जाया गया. 25 मई को एयरफोर्स का विशेष विमान गाजियाबाद से उड़ान भरकर रविवार को अगरतला एयरपोर्ट पर उतरा. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इन अवैध प्रवासियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने इन अवैध प्रवासियों की पहचान करके बाहरी दिल्ली से हिरासत में लिया था. अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई सरकार के फैसले के तहत ही की गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कानूनी तौर पर उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया बहुत लंबी और समय लेने वाली होती है.

ऐसे भेजा जाता है वापस 

प्रक्रिया के बारे में बताते हुए एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं. देशभर में पुलिस अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए अभियान चला रही है. इसके बाद FRRO को जानकारी दी जा रही है. दिल्ली में प्रवासियों को हिरासत में लेने के बाद, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली में बक्करवाला और इंद्रलोक स्थित दो डिटेंशन सेंटर में ले जाया जाता है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि FRRO उनके ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करता है. इसके बाद उन्हें BSF को सौंप दिया जाता है. हिरासत में लिए जाने के बाद उनके बायोमेट्रिक्स लिए जाते हैं और गृह मंत्रालय के पास रिकॉर्ड किए जाते हैं. उनके पास मौजूद फर्ज़ी भारतीय डॉक्यूमेंट्स को रद्द कर दिया जाता है.

लिए जाते हैं बायोमेट्रिक्स 

अधिकारी ने कहा कि बायोमेट्रिक्स इसलिए लिए जाते हैं ताकि अगर वे फिर से देश में घुसने में सफल हो जाते हैं तो वे आधार जैसे डॉक्यूमेंट्स के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. उनकी डिटेल्स आधार अधिकारियों के साथ शेयर की जाती है. उन्हें प्रतिबंधित सूची में डालने के निर्देश दिए गए हैं.

26 मई को बांग्लादेश सेना के सैन्य संचालन निदेशालय के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाज़िम-उद-दौला ने ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि “धक्केशाही अस्वीकार्य है.”

Advertisement
500 से ज़्यादा वापस भेजे गए

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्यों से बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान को तेज़ करने को कहा था. सरकार पिछले एक महीने से बांग्लादेश सीमा पार प्रवासियों को भेज रही है. अब तक 500 से ज़्यादा प्रवासियों को वापस बांग्लादेश भेजा जा चुका है. 

वीडियो: पति तेज प्रताप के आरोपों पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, इन विवादों का किया जिक्र

Advertisement