The Lallantop

रात में छत पर चढ़ गई भैंस, पूरा गांव 'मिन्नतें' करता रहा, नीचे न आई, फिर इस तरकीब से काम बना, Video

Singrauli Buffalo on Roof Video: रामसूरत यादव के नए बने घर की छत पर भैंस पहुंच गई. शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह जब रामसूरत यादव उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छत पर भैंस खड़ी थी.

Advertisement
post-main-image
घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले की है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक भैंस छत पर नज़र आ रही है. बताया गया कि स्थानीय लोगों ने उसको उतारने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो उतरने के लिए तैयार ही नहीं थी. ऐसे में एक क्रेन मंगाई गई, जिसकी मदद से लगभग 9 घंटे बाद भैंस को नीचे उतारा गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये घटना बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव में रामसूरत यादव के नए बन रहे घर में हुई. शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह जब रामसूरत यादव उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छत पर एक भैंस थी. रामसूरत यादव के बेटे नवल यादव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) को बताया,

वो हमारे पड़ोसी की भैंस थी. किसी ने उसे ऊपर चढ़ते नहीं देखा था. हमारा घर नया बना है. कुछ काम बाकी है. छत की दीवारें अभी बननी है. डर इस बात का लग रहा था कि कहीं भैंस नीचे न गिर जाए.

Advertisement

इसके बाद, स्थानीय लोग इकट्ठा हुए. ये नजारा देखकर सभी दंग रह गए. इस दौरान सभी ने जानवर को सुरक्षित नीचे उतारने की हर संभव कोशिश की. इसके बावजूद, भैंस टस से मस नहीं हुई. जब बाकी सारी कोशिशें काम नहीं आईं, तो भैंस को वापस ज़मीन पर लाने के लिए एक क्रेन मंगाई गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने इस भैंस और उसके बछड़े को ढूंढने में जान लगा दी!

क्रेन के आने के बाद, भैंस को दोपहर करीब 2 बजे सुरक्षित नीचे लाया गया. यानी अलग-अलग तरीकों से भैंस को 9 घंटे तक रेस्क्यू करने की कोशिश चलती रही. लेकिन वो नीचे ना उतरी, फिर क्रेन से बात बनी. गांव के सरपंच मनोज प्रजापति ने TOI को बताया,

Advertisement

इस दौरान काफ़ी भीड़ जमा हो गई थी. लोग घबरा गए थे कि कहीं भैंस गिर ना जाए. लेकिन आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल भैंस सुरक्षित है. उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है.

वीडियो: किताबी बातें: लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री की बहस कैसे भैंस तक पहुंच गई?

Advertisement