The Lallantop

नौकर ने धर्म नहीं बदला, तो बीवी को बुरा फंसा दिया, छांगुर बाबा की एक और करतूत का खुलासा

Changur Baba के ऊपर अपने ही हाउस हेल्पर का धर्म बदलने के लिए उस पर दबाव डालने का आरोप है. पीड़ित का कहना है कि बाबा ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए पैसों का लालच दिया था. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
कोठी में काम करने वाले संचित ने छांगुर बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं (फोटो: आजतक)
author-image
संतोष शर्मा

जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ (Changur Baba) का एक नया कारनामा सामने आया है. छांगुर बाबा की कोठी में काम करने वाले संचित ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संचित का कहना है कि बाबा ने उसे पैसों का लालच देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा था. जब इनकार किया तो उसकी पत्नी को कथित तौर पर एक फर्जी केस में फंसा दिया.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, संचित पिछले छह महीने से छांगुर बाबा की कोठी में काम कर रहा था. ये आलीशान कोठी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बनी हुई है. अब छांगुर बाबा के ऊपर अपने ही हाउस हेल्पर का धर्म बदलने के लिए उस पर दबाव डालने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, संचित का कहना है कि बाबा ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए 5 लाख नगद, एक मकान और एक मोटरसाइकिल देने का वादा किया था. बाबा का मकसद था कि संचित सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना ले.

संचित ने बताया कि उसने बाबा का ये ऑफर ठुकरा दिया. जिसके बाद बाबा ने कथित तौर पर उसे धमकाना शुरू कर दिया. संचित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि किसी ने भी उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. संचित ने बताया कि उसने छांंगुर बाबा की शिकायत बलरामपुर थाने, क्षेत्राधिकारी और SP तक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि बाबा के प्रभाव और पैसों की वजह से किसी ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अंगूठी-नग बेचने वाला 'छांगुर बाबा' कैसे बना 100 करोड़ का मालिक, धर्मांतरण केस में अब ED की एंट्री

पत्नी को झूठे केस में फंसाया

संचित ने बताया कि बाबा की धमकियों से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद बाबा ने कथित तौर पर संचित को फंसाने के लिए जाल बुना. रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा के इशारे पर उसके गुर्गों ने संचित की पत्नी से झगड़ा किया और फिर एक फर्जी केस में फंसाकर उसे जेल भिजवा दिया. उसकी पत्नी को 24 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. पीड़ित संचित आज भी इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिली है. 

बीते दिनों यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ को गिरफ्तार किया था. जो विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल करके लोगों का धर्मांतरण करवा रहा था.

Advertisement

वीडियो: पैसे लेकर धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर बाबा को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Advertisement