कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की एक टिप्पणी ने फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है. एक समारोह के दौरान शिवकुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘यहां कुर्सी ढूंढना मुश्किल है. मौका मिलते ही बैठ जाओ’. इस बयान को सिद्धारमैया के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार में संभावित सत्ता परिवर्तन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. ये टिप्पणी तब आई जब सिद्धारमैया ने एक दिन पहले ही नेतृत्व परिवर्तन की सभी अटकलों को खारिज किया था. और कहा था कि वो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
'कुर्सी ढूंढना मुश्किल', डीके शिवकुमार ने इशारों में कसा तंज, कर्नाटक में अब क्या अटकलें लग रही?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना की अटकलों को खारिज किया था.

डीके शिवकुमार 11 जुलाई को बेंगलुरु बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित केम्पेगौड़ा जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान शिवकुमार ने वहां उपस्थित वकीलों को संबोधित करते हुए कहा,
“मैं देख रहा हूं कि यहां बहुत सारी कुर्सियां खाली पड़ी हैं, इसके बावजूद कई वकील खड़े हैं. जबकि हम सभी एक कुर्सी खोजने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. यहां बहुत सी कुर्सियां हैं, आकर बैठ जाइए. कुर्सी ढूंढना मुश्किल है. जब मौका मिले तो आपको आकर इस पर बैठ जाना चाहिए. उसे खाली नहीं छोड़ना चाहिए.”
शिवकुमार ने आगे कहा कि आप लोगों को देख कर लगता है कि आप त्यागी हैं. कांग्रेस में सत्ता-साझाकरण समझौते की अफवाहों के बीच उनकी टिप्पणियों ने नई अटकलों को हवा दे दी.
हालांकि, जब उनसे सीधे मुख्यमंत्री पद के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
"ये पार्टी का फैसला है. अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही. मैं इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता. ये ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर पहले मीडिया में चर्चा हो. हमारा काम 2028 में पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है."
समाचार एजेंसीज़ के अनुसार जब उनसे पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री बनने के लिए बढ़ते समर्थन के बारे में पूछा गया, तो शिवकुमार ने कहा,
"छोड़िए. आपमें से कई लोगों की भी आकांक्षाएं हैं."
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना की अटकलों को खारिज किया था. 10 जुलाई को सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, क्योंकि वो पूरी तरह से कुर्सी पर हैं. सिद्धारमैया ने ये भी दावा किया कि शिवकुमार ने भी यही बात कही है. बता दें कि हाल ही में, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधायकों के साथ एक-एक करके मुलाकात की थी. जिसके बाद से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें और तेज हो गई थीं.
वीडियो: कर्नाटक में मुख्यमंत्री है लेकिन सरकार नहीं है