राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता रोहिणी खडसे (Rohini Khadse) ने कहा है कि महिलाओं को एक हत्या करने पर सजा में छूट दी जाए. पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष रोहिणी खडसे (Rohini Khadse) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, इसलिए उन्हें सजा में छूट मिलनी चाहिए.
'एक मर्डर करने पर महिलाओं को सजा में मिले छूट... ' महिला नेता ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख ये मांग की है
शरद पवार की पार्टी की नेता Rohini Khadse ने कहा है कि महिलाओं को एक हत्या करने पर सजा में छूट दी जाए. रोहिणी खडसे ने ये मांग क्यों की? वजह भी उन्होंने खुद बताई है.

खडसे ने ये चिट्ठी 'इंटरनेशनल वुमन डे' के मौके पर लिखी है. उन्होंने लिखा है कि महिलाएं दमनकारी और रेपिस्ट मानसिकता की प्रवृति को खत्म करना चाहती हैं. वो निष्क्रिय हो चुकी कानून-व्यवस्था में भी सुधार चाहती हैं. रोहिणी खडसे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक घटना का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुंबई में एक 12 साल की लड़की का गैंगरेप हुआ. उन्होंने आगे लिखा,
सभी महिलाओं की ओर से हम एक मर्डर करने पर सजा में छूट की मांग कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी मांगों पर गंभीर रूप से विचार किया जाएगा और इसे मान लिया जाएगा.
उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. खडसे ने एक सर्वे रिपोर्ट का भी हवाला दिया. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बन गया है. क्योंकि यहां महिलाओं के खिलाफ किडनैपिंग और घरेलू हिंसा जैसे अपराध हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट सहित दो महिलाओं से गैंगरेप, तीन दोस्तों को नहर में फेंका, एक की मौत
12 साल की लड़की का गैंगरेपरोहिणी खडसे जिस घटना का जिक्र कर रही थीं, उसका खुलासा 27 फरवरी को हुआ था. अपने चाचा के परिवार के साथ रहने वाली 12 साल की लड़की 24 फरवरी को स्कूल से लापता हो गई थी. बच्ची के चाचा ड्राइवर हैं. 26 फरवरी को उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. अगली सुबह, रेलवे पुलिस ने लड़की को दादर रेलवे स्टेशन पर देखा. बच्ची को संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.
पुलिस के अनुसार, बच्ची ने बताया कि पांच लोगों ने उसका गैंगरेप किया. इस बयान के आधार पर पांच मार्च को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
वीडियो: शरद पवार और अजित पवार को साथ लाने की तैयारी, महाराष्ट्र में बड़ा बदलाव हो सकता है