यूपी के बहराइच में 5-7 साल की 4 बच्चियों से रेप, आरोपी के फोन में पीड़ितों के वीडियो मिले
मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है. आरोपी का नाम अविनाश पांडेय है. बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक राम नारायण सिंह ने बताया कि थाना सुजौली क्षेत्र में 25 जून से लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं. इनमें दावा किया गया कि रात में सोते समय 5 से 7 साल की बच्चियों को कोई व्यक्ति उठा ले जाता है.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चार बच्चियों के साथ रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि वह 5 से 7 साल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था. वह सुबह तीन से चार बजे के बीच सोती हुई बच्चियों को उठाकर ले जाता था. इसके बाद वह उनके साथ रेप करता था. अगले दिन जैसे ही पुलिस बच्चियों की खोजबीन शुरू करती, वह उन्हें वापस छोड़ देता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी सीरियल रेपिस्ट है. उससे पूछताछ की जा रही है.
मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है. आरोपी का नाम अविनाश पांडेय है. बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक राम नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना सुजौली क्षेत्र में 25 जून से लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं. इनमें दावा किया गया कि रात में सोते समय 5 से 7 साल की बच्चियों को कोई व्यक्ति उठा ले जाता है. अगले दिन जब परिवार और पुलिस खोजबीन शुरू करती तब शाम तक बच्चियां मिल जाती थीं.
पुलिस के मुताबिक अब तक इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी थीं, जिसके बाद मुकदमे दर्ज किए गए.
पुलिस ने आगे बताया, “मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जनपद में पांच टीमें तैनात की थीं. बच्चियों के बयानों के आधार पर आरोपी के हुलिए की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि आरोपी के हाथ में टैटू बना है. उसके छोटे-छोटे बाल हैं. उम्र करीब 25 से 32 साल के बीच है. और वह शराब पीता है.”
SSP ने आगे बताया कि आरोपी रेप के बाद बच्चियों को खाने की चीजे देता है. एक बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे टॉफी खिलाई थी. वहीं दूसरी बच्ची ने बताया कि उसे कपड़े खरीद कर दिए थे.
उन्होंने आगे कहा कि इन लक्षणों के आधार पर पुलिस टीमें लगातार सक्रिय थीं. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुजौली का रहने वाला युवक अविनाश पांडेय इस घटना में शामिल हो सकता है. इसके बाद उसकी निगरानी शुरू की गई. जांच के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसका हुलिया भी मिलान कर गया. आरोपी के फोन की जांच में बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं.
इसके अलावा घटनास्थल से बच्चियों के कपड़े भी बरामद किए गए हैं. साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गई साइकिल भी बरामद की गई है. SSP ने आगे कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: पुणे रेप केस में नया खुलासा, पुलिस जांच में पीड़िता के दावे झुठे निकले