The Lallantop

सुनहरी पालकी में बैठ साथियों के कंधे पर विदा हुईं IAS संस्कृति जैन, काम ही ऐसा किया

Madhya Pradesh के Seoni में IAS संस्कृति जैन को ग्रैंड फेयरवेल दिया गया. वे मध्यप्रदेश कैडर की 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं. जमीनी स्तर पर काम करने और पब्लिक वेलफेयर पर फोकस रहने के लिए उनकी तारीफ की जाती है.

Advertisement
post-main-image
IAS संस्कृति जैन को सुनहरी पालकी में बिठाकर विदाई दी गई. (India Today)

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक महिला IAS अधिकारी की 'विदाई' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. IAS संस्कृति जैन पिछले 15 महीनों से सिवनी में कलेक्टर के रूप में कार्यरत थीं. अब उन्हें भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. जाहिर है उन्हें सिवनी छोड़ना था. लेकिन उनका जाना नॉर्मल नहीं था. स्टाफ के लोगों और सहकर्मियों ने संस्कृति जैन को एक सुनहरी पालकी में बिठाकर बड़ी धूमधाम से विदाई दी. उनकी दो बेटियां भी उनके साथ थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सिवनी प्रशासन ने इस शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया था. एक तरफ संस्कृति जैन की विदाई दी गई, तो दूसरी तरफ उनकी जगह नई कलेक्टर शीतला पटले का स्वागत किया गया. जब संस्कृति की पालकी उठाई गई, तो गाने बज रहे थे. बताया गया कि जिले के आला अधिकारी और कर्मचारी इस प्रोग्राम में शामिल थे.

सवाल बनता है कि संस्कृति जैन ने बतौर कलेक्टर सिवनी में ऐसा क्या काम किया जो उन्हें ऐसी शानदार विदाई दी गई.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े पुनीत कपूर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सिवनी में 'लाडली बहन योजना' को 'अटल पेंशन योजना' से जोड़ने का काम किया. उनकी कई शानदार उपलब्धियों में प्राथमिक स्कूलों के लिए डेस्क-बेंचों का इंतजाम करना भी शामिल है. संस्कृति जैन की उनके जमीनी स्तर पर काम करने और पब्लिक वेलफेयर पर फोकस रहने के लिए तारीफ की जाती है. अब वे भोपाल में नगर निगम कमिश्नर का पद संभालेंगी.

संस्कृति जैन मध्यप्रदेश कैडर की 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने कई अहम प्रशासनिक पदों पर काम किया है. वे रीवा नगर निगम की कमिश्नर रहीं, सतना में एडिशनल कलेक्टर बनीं, मऊगंज की एसडीएम और अलीराजपुर और नर्मदापुरम में जिला पंचायत की सीईओ के रूप में भी काम किया है.

संस्कृति जैन का जन्म 14 फरवरी 1989 को श्रीनगर में हुआ था. उनका ताल्लुक भारतीय वायुसेना में सेवा देने वाले परिवार से है. उनके पिता फाइटर पायलट थे और मां मेडिकल डिवीजन में काम करती थीं. परिवार के बार-बार ट्रांसफर के कारण संस्कृति जैन ने भारत के छह अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की है.

Advertisement

उन्होंने BITS पिलानी (गोवा कैंपस) से ग्रेजुएशन किया और फिर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने का फैसला किया. पहले उनका मन PhD करने का था, लेकिन एक दोस्त के कहने पर UPSC की तैयारी शुरू की. उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली. दूसरे अटेम्प्ट में उन्हें IRS मिला, जबकि 2014 में तीसरे अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 11 के साथ IAS के लिए सिलेक्शन हो गया.

वीडियो: असम बीजेपी इस वीडियो पर फंस जाएगी; सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Advertisement