अब हैदराबाद की सड़कों में आपको नए नाम नजर आएंगे. यहां एक सड़क अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर रखी जाएगी. दूसरी सड़क गूगल स्ट्रीट के नाम से. तो रतन टाटा के नाम पर भी एक अन्य सड़क होगी. लेकिन यह माजरा क्या है, आइए जानते हैं.
'डॉनल्ड ट्रंप एवेन्यू', 'गूगल स्ट्रीट', हैदराबाद की सड़कों पर दिखेंगे नए नाम
अगली बार आप Hyderabad जाएं और सड़कों पर नए और अनोखे नाम दिखें तो चौंकिएगा मत. वहां आपको Donald Trump से लेकर Google और Ratan Tata के नाम पर सड़कें नजर आ सकती हैं. कम से कम Hyderabad Government का तो यही प्लान है.


दरअसल, तेलंगाना सरकार हैदराबाद की महत्वपूर्ण सड़कों का नाम दुनिया की प्रमुख कंपनियों के नाम पर रखना चाहती है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में सालाना यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह प्रस्ताव रखा था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास यानी कांसुलेट जनरल के पास वाली सड़क को US प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का फैसला किया है. यह सड़क 'डॉनल्ड ट्रंप एवेन्यू' नाम से जानी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर इस फैसले की जानकारी देगी.
इसके अलावा सरकार ने बताया कि हैदराबाद की 100 मीटर लंबी नई ग्रीनफील्ड रोड, जो नेहरू आउटर रिंग रोड को रैडियल रिंग रोड से जोड़ेगी, उसका नाम रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा. इस रोड के इंटरचेंज का नाम पहले ही टाटा इंटरचेंज रखा जा चुका है. राज्य सरकार ने यह भी फैसला किया है कि गूगल के नए बड़े कैंपस के पास वाली सड़क का नाम गूगल स्ट्रीट रखा जाए.
यह भी पढ़ें- वंदे मातरम्: जंग-ए-आजादी में अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला गीत क्यों ना बन सका राष्ट्रगान
क्या है वजह?रिपोर्ट के मुताबिक इस पहले के जरिए तेलंगाना सरकार यह दिखाना चाहती है कि राज्य भारत में नवाचार (Innovation) और प्रगति का प्रतीक है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद को इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने के लिए शहर की सड़कों को ग्लोबल कंपनियों के साथ जोड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है. बताया गया है कि सरकार कुछ और सड़कों को भी खास व्यक्तियों और कंपनियों के नाम पर करने का विचार कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट और विप्रो को भी शहर के नक्शे में विप्रो जंक्शन और माइक्रोसॉफ्ट रोड के रूप में पहचान दी जा सकती है.
वीडियो: तेलंगाना के रहने वाले भारतीय की अमेरिका में पुलिस की गोली से मौत...





















