The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rinku dugga ias officer transf...

IAS पति के साथ स्टेडियम में कुत्ता टहलाती थीं, अब सरकार ने नौकरी से निकाल दिया

दोनों IAS थे. स्टेडियम से एथलीट हटाकर कुत्ते के साथ टहलते थे. पहले ट्रांसफर हुआ. अब दो में से सिर्फ एक IAS है.

Advertisement
Rinku Dugga and her husband were transferred out of Delhi last year over thyagraj stadium row.
रिंकु दुग्गा और उनके पति संजीव खिरवार की त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाते तस्वीरें आई थीं.
pic
प्रज्ञा
27 सितंबर 2023 (Updated: 27 सितंबर 2023, 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IAS अधिकारी रिंकु दुग्गा (Rinku Dugga) को सरकार ने कंपल्सरी रिटायरमेंट (compulsory retirement) दे दिया है. रिंकु दुग्गा वही अधिकारी हैं, जो अपने IAS पति के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाती थीं. इसके लिए स्टेडियम के ट्रैक से एथलीट्स को बाहर निकाल दिया जाता था. मामला सामने आया तो दोनों IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. पति भेजे गए लद्दाख और पत्नी भेजी गईं अरुणाचल प्रदेश. तब से रिंकु दुग्गा अरुणाचल प्रदेश में प्रधान सचिव (इंडीजीनस अफेयर्स) के रूप में काम कर रही थीं. 

अपने पति संजीव खिरवार की तरह ही दुग्गा 1994 बैच की IAS अधिकारी थीं. कुत्ता टहलाना कांड से पहले वो दिल्ली सरकार में सचिव (लैंड एंड बिल्डिंग) थीं. और संजीव दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) थे. 26 मई, 2022 को इंडियन एक्सप्रेस में एंड्र्यू एमसन की खबर और अभिनव साहा की खींची तस्वीर छपी. रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ महीनों से लगातार एथलीट्स को त्यागराज स्टेडियम के ट्रैक से 7 बजे तक हटा दिया जाता था. ताकि दोनों अधिकारी अपने कुत्ते के साथ टहल सकें. 

एक कोच ने एक्सप्रेस से कहा था कि इससे पहले वो 8 - 8:30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे. जल्दी ग्राउंड खाली करने के कारण उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कतें आ रही हैं. गर्मियों के दिन में हमारे लिए 4 बजे से ट्रेनिंग करना मुमकिन नहीं होता, इसीलिए शाम को लाइट्स की रोशनी में ट्रेनिंग की ज़रूरत पड़ती है. कोच ने आगे ये भी कहा था कि उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में बात भी की थी. न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी यही रिपोर्ट किया कि स्टेडियम स्टाफ को 6:45 तक ट्रैक खाली करने के साफ निर्देश थे. 

एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद सभी धाराओं की पार्टियों ने दोनों अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इसी के बाद पति-पत्नी का तबादला हुआ था.

ये भी पढ़ें- पति लद्दाख - पत्नी अरुणाचल, स्टेडियम मे कुत्ता घुमाने की सजा 

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि रिंकु दुग्गा को उनके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कंपल्सरी रिटायर्मेंट देने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने आगे ये कहा कि रिंकु दुग्गा को फंडामेंटल रूल्स (FR) 56(j), केंद्रीय सिविल सेवा(CCS) के पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत कंपल्सरी रिटायर्मेंट दिया गया है. सरकार को किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिटायर करने का अधिकार है, ऐसा करना सार्वजनिक हित में हो.

दंपति ने क्या कहा था?

खिरवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने ये स्वीकार किया था कि वे कभी-कभी अपने कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम ले जाते थे. लेकिन इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में दिक्कत होने से उन्होंने इनकार किया था.

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी खेल परिसरों के खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम को 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाया था. 

ये भी पढ़ें- IAS अपने कुत्ता घुमा सकें इसलिए स्टेडियम खाली करा लिया जाता

वीडियो: IAS टीना डाबी ने पाकिस्तानी हिंदुओं के घर पर बुलडोजर चलवाने के बाद अब क्या कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement