Nitesh Tiwari की Ramayana पर क्या अपडेट आया है? Sylvester Stallone और Tiger Shroff साथ में एक्शन फिल्म करने वाले हैं? मॉर्डन-डे Mahabharat में John Abraham Duryodhan का किरदार निभाएंगे? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सिल्वेस्टर स्टलोन के साथ धुआंधार पैन-वर्ल्ड एक्शन फिल्म करेंगे टाइगर श्रॉफ!
एमेज़ॉन MGM स्टूडियो बनाएगा पैन वर्ल्ड एक्शन फिल्म. स्टलोन और टाइगर के साथ बमफाड़ एक्शन डायरेक्टर टोनी जा से भी चल रही बातचीत.


# सिल्वेस्टर स्टलोन और टाइगर श्रॉफ करेंगे एक्शन फिल्म!
एमेज़ॉन MGM स्टूडियो एक पैन वर्ल्ड एक्शन फिल्म बनाने जा रहा है. पिंकविला के मुताबिक इसमें सिल्वेस्टर स्टलोन और मशहूर एक्शन डायरेक्टर टोनी जा के साथ टाइगर श्रॉफ को भी कास्ट किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू होगी. ख़बर है कि ये डायरेक्शन की जिम्मेदारी किसी इंडियन डायरेक्टर को दी जाएगी.
# पूरी हुई 'रामायण' की एडिटिंग, अब साल भर चलेगा VFX का काम
नितेश तिवारी की 'रामायण' फिलहाल देश की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इसके पहले पार्ट की एडिटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की लंबाई तय हो गई है और सभी हिस्सों का लाइन अप भी फाइनल हो गया है. पहले दौर के VFX का काम हो चुका है. अब फाइनल एडिट का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हुआ है, जो 300 दिन का प्रोजेक्ट है. इस बारे में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"रामायण: पार्ट वन का फाइनल कट 2026 की गर्मियों तक फाइनल हो जाएगा, ताकि इसे दिवाली पर रिलीज़ किया जा सके. मेकर्स अगले पूरे साल इसकी मार्केटिंग करेंगे और समय-समय पर इसके प्रमोशनल एसेट रिलीज़ करेंगे. पहला पार्ट रिलीज़ होने से पहले सेकेंड पार्ट का 75 फीसदी काम पूरा कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि रामायण पार्ट 2 की शूटिंग जून 2026 तक खत्म हो जाएगी."
'रामायण' के VFX की बात करें, तो इसे वो मशहूर आर्टिस्ट बनाएंगे जो 'गॉडजिला X कॉन्ग' और 'वेनम' के VFX मास्टरमाइंड है. उनका नाम है ज़ेवियर बेर्नाकोनी. वहीं ये ख़बरें भी हैं कि 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवन 'रामायण' को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा.
# मॉडर्न 'महाभारत' में दुर्योधन बनेंगे जॉन अब्राहम?
जॉन अब्राहम की 'तेहरान' के डायरेक्टर अरुण गोपालन ने महाभारत के बैकड्रॉप पर एक स्क्रिप्ट तैयार की है. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक फिलहाल इसका टाइटल है 'दुर्याोधन'. पृष्ठभूमि महाभारत की है, लेकिन फिल्म मॉर्डन एरा में सेट है. इस रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम इसमें दुर्योधन से प्रेरित किरदार में नज़र आएंगे. हालांकि अभी मेकर्स या जॉन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग जून 2026 से शुरू होगी.
# 19 दिसंबर को आएगी सिडनी स्वीनी की 'दी हाउसमेड'
सिडनी स्वीनी और अमांडा सेफ्रीड स्टारर फिल्म 'द हाउसमेड' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फ्रीडा मैकफैडन के इसी नाम के नॉवल पर आधारित फिल्म है. मिकैल मोर्रोने ने भी इसमें ज़रूरी किरदार निभाया है. इसे पॉल फेग ने डायरेक्ट किया है.
# मार्च 2026 में शुरू होगा परवीन बाबी की बायोपिक का शूट
कुछ महीनों पहले एक्टर परवीन बाबी की बायोपिक अनाउंस की गई थी. तृप्ति डिमरी इसमें उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी को स्क्रीन पर दिखाएंगी. मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट करेंगी.
# आयुष्मान-बड़जात्या की फिल्म में 3 सीनियर एक्टर्स की एंट्री
आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ को लेकर सूरज बड़जात्या एक रोमैंटिक फिल्म बना रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अनुपम खेर, सीमा पाहवा और सुप्रिया पाठक को भी कास्ट किया गया है. स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. सूरज बड़जात्या इसे 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ करना चाहते हैं.
वीडियो: मंडे टेस्ट में नपी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', कमाई 65 परसेंट तक गिरी