पंजाब के मोहाली में एक शख्स ने HDFC बैंक में जाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान मोगा जिले के रहने वाले राजवीर सिंह के नाम पर हुई है. राजवीर मोहाली के फेज 11 और सेक्टर 82 में इमिग्रेशन ऑफिस चलाते थे. इस मामले में पंजाब पुलिस के AIG गुरजोत कलेर और चार अन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
मोहाली के HDFC बैंक में शख्स ने की आत्महत्या, जान देने से पहले AIG पर गंभीर आरोप लगाए
Mohali Punjab: राजवीर सिंह बैंक की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद लोन डिपार्टमेंट में गए थे. यहां उन्होंने वॉशरूम में अपनी जान दे दी. स्टाफ के लोग ये देखकर घबरा गए. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों पर FIR दर्ज की है.
.webp?width=360)

घटना मंगलवार, 9 सितंबर की है. PTC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों को एक वीडियो मिला है. आरोप है कि इसमें राजवीर कहते हैं कि AIG कलेर ने उन्हें अपने घर बुलाया और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को गालियां दीं. वीडियो में दावा किया गया है कि AIG कलेर ने इसके वीडियो भी रिकॉर्ड किए.
वीडियो मिलने के बाद फेज 8 पुलिस स्टेशन में AIG गुरजोत कलेर और चार अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं- 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई.
मंगलवार को राजवीर बैंक की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद लोन डिपार्टमेंट में गए थे. यहां उन्होंने वॉशरूम में अपनी जान दे दी. स्टाफ के लोग ये देखकर घबरा गए. इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस ने तुरंत आते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फेज 8 के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सतनाम सिंह ने बताया, "हमें दोपहर करीब 2:30 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने इलाके की जांच शुरू कर दी है. बैंक अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है कि ब्रांच में असल में क्या हुआ था."
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज को भी कब्जे में लिया है. घटना के समय मौजूद बैंक अधिकारियों और ग्राहकों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
वीडियो: वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने कहा- 'सख्त कानून होने के बावजूद महिलाओं का यौन उत्पीड़न जारी'