इंदौर की गलियों में अपराध की एक काली परछाईं लंबे वक्त से घूम रही थी. नाम था आशीष पाल का. उम्र से ज्यादा मर्डर. 35 साल की उम्र, 40 मर्डर. डकैती से लेकर लोगों को पीटना. अवैध हथियारों का जखीरा. लेकिन करवा चौथ ने आखिरकार उसको सलाखों के पीछे भेज ही दिया. करवाचौथ पर पत्नी से मिलना था, घर खिंचा चला आया. वहीं पुलिस उसका इंतजार कर रही थी.
35 की उम्र में 40 मर्डर, करवाचौथ पर पत्नी से मिलने की जिद ने पुलिस का काम बना दिया!
हिंदू परंपरा में करवाचौथ पर चांद देखकर पत्नियां अपना व्रत खोलती है और पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं. इस अपराधी के लिए चांद गिरफ्तारी का सिग्नल बन गया.


हिंदू परंपरा में करवाचौथ पर चांद देखकर पत्नियां अपना व्रत खोलती है और पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं. आशीष के लिए चांद गिरफ्तारी का सिग्नल बन गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट थी. गैंग के तीन साथियों आदर्श, राजेश, नागेश सहित एक और आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे. उनके पास चाकू और तलवारें बरामद हुईं. प्लान था एक बड़ी डकैती का. आशीष मास्टरमाइंड. वो फरार था, लेकिन घर की डगर ने धोखा दे दिया. आजतक से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया,
"आशीष ने 35 साल की उम्र में करीब 40 बड़े अपराध किए हैं. करवा चौथ पर पत्नी से मिलने आया था. तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब सख्ती से पूछताछ होगी, बाकी अपराधों के लिंक खंगालेंगे."
दंडोतिया की ये बातें सुनकर लगता है पुलिस ने सिर्फ एक अपराधी नहीं, बल्कि पूरे इलाके की बेचैनी को कैद किया है. पुलिस का कहना है कि आशीष पाल का व्यवहार काफी असामान्य था. वो केवल डकैती और मारपीट तक सीमित नहीं था. बल्कि सामाजिक मानदंडों की वो खुलेआम अवहेलना करता था. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी अपनी हरकतों से स्थानीय लोगों को मानिसक और शारीरिक रूप से परेशान भी करता था.
वह सार्वजनिक जगहों पर लोगों पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक हरकतें भी करता था. एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आशीष की ये 'सनक' कैद हो गई थी. फिलहाल पुलिस की चतुराई ने इंदौर को राहत दी. पुलिस ने आशीष पाल को रिमांड पर ले लिया है. उसके अपराध की लिस्ट खंगाली जा रही है.
वीडियो: इंदौर मेयर के बेटे ने CM मोहन यादव के सामने BJP सरकार की कमियां गिनाई, वीडियो वायरल