क्या होगा अगर आपको अचानक पता चले कि आपका फेवरेट मॉल बंद होने वाला है? ऐसा ही कुछ दिल्ली में होने वाला था. 3 बड़े फेमस मॉल बंद होने की कगार पर आ गए थे. ऐसी खबरें चलने लगी थीं कि साउथ दिल्ली के DLF प्रोमेनेड, DLF एम्पोरियो और वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल बंद हो सकते हैं. और नौबत इसलिए आई क्योंकि तीनों ही मॉल में पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही. हालांकि, अब इस समस्या का समाधान हो चुका है. इन तीनों मॉल में पानी की सप्लाई देने की बात कही जा रही है.
दिल्ली के तीन बड़े मॉल बंद होने की कगार पर आ गए थे, वजह जान आप भी पानी मांगने लगेंगे!
South Delhi के तीन बड़े और फेमस मॉल DLF Promenade, DLF Emporio और Ambience Mall बंद होने की कगार पर आ गए थे.


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब DLF प्रोमेनेड, DLF एम्पोरियो और एंबियंस मॉल में पानी की कमी होने की वजह से मॉल बंद होने की कगार पर आ गया था. ये तीनों मॉल हैं, फॉरेन टूरिस्ट, सेलिब्रिटीज़ और लग्जरी चीजों के शौकीन लोगों के लिए खरीददारी का अड्डा माने जाते हैं.
तीनों मॉल के मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि की थी कि दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा पानी की सप्लाई कई दिनों से प्रभावित हुआ था. इसकी वजह मॉल के टैंक लगभग खाली हो चुके थे. यहां तक कि मॉल के अंदर करीब 70% शौचालयों को बंद कर दिया गया था. साथ ही कई सारे रेस्टोरेंट के साफ-सफाई का काम भी प्रभावित हुआ था.
मॉल के अंदर रेस्टोरेंट्स में बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पानी पिलाने में भी समस्या हो रही थी. कई रेस्टोरेंट्स ने अपना काम अस्थाई रूप से या तो बंद कर दिया या कम कर दिया था. मॉल के अंदर के एक रेस्टोरेंट मालिक ने बताया,
‘हमारे पास साफ-सफाई करने तक भी पानी नहीं था. इसकी वजह से हम ग्राहकों को अच्छी सर्विस नहीं दे पा रहे थे.’
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के मॉल के टॉयलेट में युवती से रेप, आरोपी फिल्म दिखाने ले गया था
हालांकि, इस समस्या का समाधान अब निकल चुका है. वसंत कुंज इलाके के तीनों मॉल DLF प्रोमेनेड, DLF एम्पोरियो और एंबियंस मॉल में पानी की समस्या का समाधान हो चुका है. एंबिएंस मॉल मैनेजमेंट के मुताबिक, ‘कल यानी, 12 अक्टूबर की देर शाम से पानी की सप्लाई शुरू हो गई है.’ इस समस्या के संबंध में सरकार और मॉल एसोसिएशंस से बात जारी है.
मॉल के अधिकारियों ने यह चेतावनी दी थी कि अगर दो से तीन दिनों में पानी का सप्लाई नहीं होगा, तो उन्हें मॉल को बंद करना पड़ेगा. ऐसा होने पर लाखों का बिजनेस प्रभावित होता और हजारों नौकरियों पर भी संकट में आ जाता. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने यह अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि इन तीनों मॉल में पानी की सप्लाई क्यों बंद हुआ थी.
वीडियो: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बुरे फंसे लालू ,राबड़ी और तेजस्वी यादव, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्या कहा?