उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बीती रात तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा के कारलीगाढ़ क्षेत्र में देर रात हुई तेज बारिश के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. यहां अचानक आए तेज बहाव से नदी के किनारे स्थित कई दुकानें बह गईं.
देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर
उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में बीती रात हुई तेज बारिश ने कहर बरपाया है. नदी किनारे कई दुकानें बह गई हैं और कुछ लोग भी लापता हैं. वहीं देहरादून मे बादल फटने से ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर है. हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर में भी बारिश ने तबाही मचाई है.


यहां दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है. SDRF और NDRF की टीमें घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं. घटनास्थल से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया. जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से भी राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया गया. फिलहाल लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है.
उफान पर चंद्रभागा नदीतेज बहाव से नदी किनारे स्थित कई दुकानें पूरी तरह बह गईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई और समय रहते लोगों की जान बचा ली गई. देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर, देहरादून में बादल फटने के बाद ऋषिकेश में मंगलवार सुबह से चंद्रभागा नदी उफान पर है.
नदी का पानी हाईवे तक पहुंच गया है. चंद्रभागा नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया है. हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया है. जलभराव से यहां का बस स्टैंड डूब गया है और कई वाहन बह गए हैं. एक व्यक्ति के भी लापता होने की सूचना है. बीती रात को हुई भारी बारिश के बाद यहां से बहने वाली सोन खड्ड के जलस्तर में भी भारी भारी बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें- इंदौर की सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक का कोहराम, 10-15 लोगों को कुचला, कई गाड़ियों को मारी टक्कर
लोगों ने छत पर चढ़कर बचाई जानसूचना के अनुसार सोन खड्ड ने अचानक से रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे बस स्टैंड सहित लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. अचानक आए पानी से रात में लोगों के बीच भगदड़ मच गई. कई लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर जानें बचाई. पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बाढ़-बारिश से जूझ रहे पंजाब और हिमाचल में क्या हैं जमीनी हालात?