The Lallantop

इंदौर की सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक का कोहराम, 10-15 लोगों को कुचला, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक कई लोगों और वाहनों को कुचलता हुआ निकल गया. आगे जाकर ट्रक में आग लग गई. हादसे में 2-3 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप काफी दूर तक वाहनों और लोगों को कुचलता हुआ चला गया. (Photo:X)

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ने 10-15 लोगों को कुचल दिया. शहर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित शिक्षक नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद उसने कई वाहनों को टक्कर मारी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रक में फंसा युवक का शरीर

एक बाइक ट्रक में फंस गई, जिससे ट्रक बाइक को घसीटते हुए बहुत दूर तक लेकर गया. ट्रक कई वाहनों को भी टक्कर मारता चला गया. इसके बाद बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक भी धधक उठा. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आग में वह भी जल गया. लोगों ने किसी तरह उसके शरीर को ट्रक से अलग किया.

घटनास्थल के पास अचानक से अफरा-तफरी फैल गई और लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों की वहां मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ बुरी तरह घायल हो गए. वहां मौजूद लोग घायलों को अस्पताल लेकर गए. घटना के बाद शवों के अवशेष सड़क पर बिखरे पड़े हुए थे.

Advertisement
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

हादसे में 2-3 लोगों के मरने की खबर है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि पांच से सात लोगों की मौत की आशंका है. वहां मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि ट्रक का ड्राइवर नशे की हालत में था और बोलने की हालत में भी नहीं था. हादसे के बाद इंदौर कलेक्टर समेत कई मंत्री घायलों से मिलने पहुंचे.

यह भी पढ़ें- BMW Crash: नवजोत को पास के अस्पताल में क्यों नहीं ले गए? आरोपी गगनप्रीत ने ये बताया

Advertisement

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'

वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई

Advertisement