उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक कॉलेज प्रोफ़ेसर पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. मामले में FIR दर्ज होने के बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि ये कार्रवाई एक अज्ञात लड़की की चिट्ठी मिलने के बाद की गई. पुलिस के मुताबिक़, शिकायतकर्ता ने कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं, जिनमें प्रोफ़ेसर आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहा है.
परीक्षा में पास कराने के नाम पर यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड, पुलिस बोली- अभी फरार है
hathras professor booked for sexual assault: नौकरी का प्रलोभन देकर और परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. फिलहाल प्रोफेसर रजनीश फरार हैं, उनको गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है.
.webp?width=360)
सर्कल ऑफ़िसर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि प्रोफ़ेसर रजनीश कुमार, हाथरस के सेठ फूलचंद बागला पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रमुख (Head of Geography Department) हैं. उनके ख़िलाफ़ एक अज्ञात शिकायत के बाद 13 मार्च को FIR दर्ज की गई थी. आरोप है कि वो लड़कियों के यौन शोषण में शामिल हैं. पुलिस ने बताया है कि रजनीश कुमार के खिलाफ BNS की धारा 64 (2) (बलात्कार), 68 (किसी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा यौन संभोग) और 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत दर्ज की गई थी.
हाथरस के SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि नौकरी का प्रलोभन देकर और परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण किया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, प्रोफ़ेसर रजनीश फरार हैं. उनकी गिरफ़्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. SP ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पहले, शिकायतकर्ता ने बीते हफ़्ते महिला आयोग और केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में कहा गया कि प्रोफ़ेसर लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता है और फिर उनका शोषण कर उनका वीडियो बना लेता है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने कॉलेज प्रशासन से भी शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें - महिला प्रोफेसर ने की थी गोडसे की तारीफ, अब मिला प्रमोशन, सीधे डीन बन गईं
शिकायतकर्ता ने लेटर में लिखा,
मोदी सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का समर्थन करती है. लेकिन उसके बाद भी ऐसे लोग बेटियों के साथ क्रूरता कर रहे हैं. मैं इस क्रूर व्यक्ति से इतनी परेशान हूं कि कभी-कभी मुझे आत्महत्या करने का ख्याल आता है. कृपया छात्राओं को बचाइए. लोक-लाज के कारण कोई भी छात्रा कुछ नहीं कहेगी. इसलिए कृपया इस राक्षस के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें और मेरी जैसी कई लड़कियों को न्याय दिलाएं.
प्रोफ़ेसर रजनीश को सस्पेंड कर दिया गया है. सेठ फूल चंद बागला पीजी कॉलेज, हाथरस के सचिव प्रदीप कुमार बागला ने FIR का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी प्रोफ़ेसर ने बताया है कि उन पर पिछले 18 महीनों से ऐसे आरोप लग रहे हैं और कई बार जांच भी हुई है.
वीडियो: फाइनल रिपोर्ट: अजमेर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग कांड का कच्चा चिट्ठा