हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के काम में लगे एक और BLO की बुधवार, 3 दिसंबर को मौत हो गई. मृतक सरकारी टीचर थे. बताया गया कि काम के लोड के चलते वो कई दिनों से डिप्रेशन में थे. स्कूल जाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे रास्ते में ही गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने BLO को मृत घोषित कर दिया.
हाथरस में BLO कमलकांत शर्मा की मौत, स्कूल जाते समय गिरे, फिर दोबारा नहीं उठे
कमलकांत की पत्नी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कमलकांत पर SIR के काम के साथ-साथ बच्चों की अतिरिक्त क्लास, होमवर्क चेकिंग, रजिस्टर भरना, रिपोर्ट तैयार करना और अन्य कागजी कार्यों का इतना दबाव था कि वो रात-दिन सो नहीं पाते थे. वो डिप्रेशन में थे.


इंडिया टुडे से जुड़े जफर अब्बास की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक टीचर की पहचान कमलकांत शर्मा के रूप में हुई है. वो ब्राह्मणपुरी मोहल्ले के रहने वाले थे. कमलकांत की पत्नी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कमलकांत पर SIR के काम के साथ-साथ बच्चों की अतिरिक्त क्लास, होमवर्क चेकिंग, रजिस्टर भरना, रिपोर्ट तैयार करना और अन्य कागजी कार्यों का इतना दबाव था कि वो रात-दिन सो नहीं पाते थे. वो डिप्रेशन में थे.
सूचना मिलते ही हाथरस के जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक के साथ शिक्षक के घर जाकर परिजनों से पूरी जानकारी ली. DM ने शिक्षक की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मृत्यु का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
वहीं जिला प्रशासन ने मृतक टीचर के चार बच्चों के नाम पर उनकी एक दिन की सैलरी को फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा करने और परिवार को सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पूरा सपोर्ट देने का आश्वासन भी दिया गया है. DM ने कहा,
“हमने उनके स्कूल जाने वाले बच्चों की पूरी जानकारी ले ली है. हम उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे, जितने समय तक वो पढ़ना चाहें.”
SIR की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक देशभर में कई BLO ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. वहीं कई BLO की तबीयत बिगड़ने की वजह से जान चली गई. लगभग इन सभी मामलों में मृतकों के परिवारों ने एक ही बात कही- काम और उसका तनाव, दोनों बहुत ज्यादा थे.
कमलकांत शर्मा से पहले सोमवार, 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक BLO सर्वेश सिंह ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था. इसमें वे रोते हुए कह रहे थे कि वे जीना चाहते हैं, लेकिन SIR के काम को समझ ही नहीं पाए. सर्वेश अपनी मां को पुकारते हैं. और कहते हैं कि उन पर काम का दबाव बहुत ज्यादा है. वीडियो में ही वे जान देने के अपने कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराते.
वीडियो: राजस्थान के BLO की मौत, घरवालों ने बताया रात 1 बजे तक काम करते थे...











.webp)

.webp)

.webp)

.webp)


.webp)
