हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या कर दी गई. आरोप है कि उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर उनकी हत्या की. घटना गुरुवार, 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे की है. राधिका अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर किचन में काम कर रही थीं. उसी दौरान पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर तीन गोलियां चला दीं. राधिका को घायल हालत में सेक्टर 56 के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता बोला- 'लोग बेटी की कमाई खाने वाला बोलते थे, इसीलिए मार दिया'
Gurugram में राधिका यादव नामक स्टेट लेवल Tennis Player की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनके पिता पर ही है. आरोपी पिता ने विवाद के चलते बेटी पर कथित रूप से तीन गोलियां चलाईं.

दीपक के भाई कुलदीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसका जिक्र इस मामले में दर्ज FIR में भी किया गया है. दीपक ने बताया कि वो अपनी बेटी की टेनिस एकेडमी खोलने के फैसले से नाराज था. 25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव एक टेनिस एकेडमी चलाती थी.
दीपक ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि गांव में लोग उसे बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे, जिससे वो मानसिक तनाव में था. दीपक ने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका नहीं मानी. इसी तनाव और गुस्से में आकर उसने राधिका की हत्या कर दी.
FIR की जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में दीपक यादव ने बताया, "मेरी लड़की राधिका टेनिस की प्लेयर है. नेशनल तक खेली है. काफी ट्रॉफी जीत कर लाई है. कुछ दिन पहले मेरी लड़की के कंधों में चोट लगी थी, जिसके बाद वो खेल नहीं रही थी. उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी और बच्चों को कोचिंग देती थी. जब मैं गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था, तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो. जिससे मैं काफी परेशान था. लोग मेरी लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे."
दीपक ने आगे कहा,
"मैनें अपनी लड़की से कहा कि आप टेनिस की एकेडमी को बंद कर दो, लेकिन मेरी लड़की ने एकेडमी बंद करने के लिए मना कर दिया. मेरे दिमाग में यही टेंशन रहती थी. मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचती थी. जिससे मैं काफी परेशान था और टेंशन में था. इसी टेंशन के कारण मैंने अपनी लाइसेंस की रिवॉल्वर निकालकर राधिका की कमर पर पीछे से तीन गोली मारी."
घटना के समय घर में केवल तीन लोग- दीपक, उसकी पत्नी मंजू यादव और राधिका मौजूद थे. बेटा धीरज यादव उस वक्त बाहर था. गोली की आवाज सुनकर दीपक का भाई कुलदीप यादव और उसका बेटा पीयूष ऊपर पहुंचे और राधिका को अस्पताल ले गए. उन्हें रिवॉल्वर ड्राइंग रूम की मेज पर पड़ा मिला, जिसमें एक जिंदा कारतूस और पांच खाली कारतूस थे.
पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर, खून के नमूने और अन्य सबूत जब्त किए हैं. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच में कंफर्म किया कि रिवॉल्वर का इस्तेमाल दीपक यादव ने ही किया था. आरोपी की पत्नी मंजू यादव ने घटना को लेकर लिखित बयान देने से इनकार कर दिया, हालांकि मौखिक रूप से उन्होंने बताया कि वह उस वक्त कमरे में आराम कर रही थीं और उन्हें नहीं पता क्या और कैसे हुआ.
पुलिस ने दीपक यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 27(3) के तहत FIR दर्ज की है.
वीडियो: कैंटीन में मारपीट के बाद संजय गायकवाड़ को CM फडणवीस ने क्या डांट लगाई?