The Lallantop

"10 हजार रुपए नहीं, रोजगार चाहिए...", खेसारी लाल, नीतीश और BJP पर इतने हमलावर क्यों हैं?

Khesari Lal Yadav ने NDA पर हमला बोलते हुए Nitish Govt में हुए कथित Paper Leak को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
खेसारी लाल यादव ने NDA पर बोला हमला.

भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है ‘हमें 10 हजार रुपए अकाउंट में नहीं चाहिए, बल्कि रोजगार चाहिए.’ खेसारी लाल यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जिसके तहत अपना रोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को 10 हजार रुपए पहली किश्त दी गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भोजपुरी हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का बुधवार, 8 अक्टूबर को बिहार के मधेपुरा में एक कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने NDA सरकार की आर्थिक सहायता योजनाओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा,

हमें सरकारी योजना के तहत 10 हजार रुपये अकाउंट में नहीं चाहिए. हमें 10 हजार रुपये हर महीना चाहिए. और हमें तुम रोजगार दे दो भाई. सरकार से हमें पैसे नहीं, सिर्फ रोजगार चाहिए. आप हमें रोजगार दे दो. हम सक्षम हैं कमा कर अपने परिवार का पेट पालने के लिए.

Advertisement

इसके पहले भी भोजपुरी एक्टर ने कई बार राज्य की नीतीश और केंद्र की BJP सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साथा था. 7 अक्टूबर को एक X पोस्ट के जरिए खेसारी ने नीतीश सरकार में हुए कथित पेपर लीक पर तंज कसा. उन्होंने लिखा,

हां तो बताइए, पटना मेट्रो में आज से बैठ कर बिना लीक हुए प्रश्नपत्र का परीक्षा देने जा रहे हैं आप लोग? 

अरे हां, अब तो “रील्स का रोजगार” स्कीम, चुनाव में चरम पर होगा.

khesari
खेसारी का पोस्ट.

उनके इस पोस्ट को एक यूजर ने री-शेयर करते हुए खेसारी की मंशा पर सवाल उठाए. यूजर ने उनसे सवाल किया, ‘मतलब आप नहीं चाहते थे कि पटना भी मेट्रो शहर बन जाए?’ इस पोस्ट में उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने को लेकर भी कॉमेंट किया गया.

Advertisement

यूजर के कॉमेंट पर खेसारी लाल यादव ने अपना लंबा-चौड़ा जवाब भी दिया. लिखा, ‘हम नहीं चाहते कि रील्स के चक्कर में आप लोग असली मुद्दा भूल जाएं.’ खेसारी ने बिहार में हुए SSC प्रोटेस्ट की याद दिलाई. कैसे युवाओं ने लाठी खाई थी. इसके साथ ही उन्होंने सस्ते इलाज से लेकर रोजगार और शिक्षा का मुद्दा गिना दिया.

दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारना चाहते हैं. विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर, सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से खेसारी अपनी पत्नी के लिए टिकट चाहते हैं. इसीलिए कहा जा रहा है कि वो नीतीश सरकार पर खेसारी ज्यादा हमलावर हैं.

8 अक्टूबर को भोजपुरी सिंगर ने एक और पोस्ट किया. इसमें उन्होंने ब‍िना जोहो का नाम ल‍िए केंद्र की सरकार पर निशाना साधा. स्वदेशी ट्विटर के नाम से प्रमोट क‍िए गए KOO को लेकर लिखा- ‘KOO याद है किसी को ? बस इनका वाला हाल और किसी का ना होने दीजिएगा, यही प्रार्थना है सरकार से.’

ये पहली बार नहीं है, जब खेसारी लाल यादव ने नीतीश कुमार की सरकार या केंद्र पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी वो नीतीश कुमार सरकार पर हमले करते रहे हैं. बीते साल बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा में भी वो शामिल हुए थे. तब भी उन्होंने बिहार में बदलाव की अपील की थी. कहा था कि हर पांच साल में बदलाव कीजिए. नेताओं के अंदर अपना डर पैदा कीजिए.

वीडियो: रोजगार को लेकर NDA पर भड़के खेसारी लाल यादव, 'नीतीश सरकार में हुए पेपर लीक' पर क्या बोल गए?

Advertisement