The Lallantop

CM योगी ने बैठक में प्रयागराज और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर की क्लास क्यों लगा दी?

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कानपुर और बरेली की पुलिस तारीफ की.

Advertisement
post-main-image
वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की कार्यशैली पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. (फोटो- PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 9 सितंबर को एक बड़ी बैठक की. देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP, DIG, IG रेंज और ADG जोन के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीते दिनों हुई घटनाओं और आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने बरेली और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तारीफ की. जबकि वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट को कड़ी फटकार लगाई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बरेली पुलिस की सराहना

मुख्यमंत्री ने बरेली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के दौरान हुए फसाद को समय रहते काबू करने और तौकीर रजा पर की गई कार्रवाई सराहनीय है. उन्होंने बलवाइयों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी होनी चाहिए. बरेली पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने मिसाल बताया.

कानपुर पुलिस के त्वरित एक्शन की तारीफ

कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की भी मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. कानपुर में 8 सितंबर को मेस्टन रोड पर हुई विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और अफवाहों को फैलने से रोका. अधिकारियों ने समय रहते घटना की असल वजह को मीडिया के सामने स्पष्ट कर कयासों को खारिज किया. इस त्वरित कार्रवाई को मुख्यमंत्री ने सराहा और इसे अन्य जिलों के लिए उदाहरण बताया.

Advertisement
वाराणसी और प्रयागराज पुलिस पर नाराजगी

दूसरी ओर, वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की कार्यशैली पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई. वाराणसी में लगातार हो रही घटनाओं और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को नियंत्रित करने में हुई नाकामी पर मुख्यमंत्री ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वाराणसी में तब तक कार्रवाई नहीं होती, जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश न आए. इसी तरह, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार को भी लचर पुलिसिंग के लिए कड़ी हिदायत दी गई.

आगामी त्योहारों पर सुरक्षा के निर्देश

मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी जिलों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस समीक्षा बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री बेहतर पुलिसिंग की अपेक्षा रखते हैं और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई को तैयार हैं.

वीडियो: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ स्कूटी ब्लास्ट, 8 लोग घायल, पुलिस की जांच में क्या सामने आया?

Advertisement

Advertisement