The Lallantop

जमीन से बेदखल हुए पति ने पत्नी को करंट लगाकर मार डाला, ससुर ने रोका तो तार से गला घोट दिया

मामला गोंडा जिले के पारसापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारनपुरवा राजापुर गांव का है. यहां के पवन कुमार नामक व्यक्ति ने 22 सितंबर को अपनी पत्नी संगीता की बिजली के करंट से हत्या कर दी. आरोपी ने अपने ससुर मंगल का भी गला घोट दिया. मंगल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि संगीता की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
मंगल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जमीन के लालच में एक शख्स ने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी. जब उसका ससुर अपनी बेटी को बचाने दौड़ा तो आरोपी ने तार से उसका भी गला दबा दिया. बेहोश ससुर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
8 साल पहले हुई थी शादी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला गोंडा जिले के पारसापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारनपुरवा राजापुर गांव का है. यहां के पवन कुमार नामक व्यक्ति ने 22 सितंबर को अपनी पत्नी संगीता की बिजली के करंट से हत्या कर दी. आरोपी ने अपने ससुर मंगल का भी गला घोट दिया. मंगल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि संगीता की मौके पर ही मौत हो गई.

पवन और संगीता की करीब आठ साल पहले शादी हुई थी. तीन साल पहले संगीता की मां की मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो अपने पिता की देखरेख करने के लिए उनके साथ रहने लगीं. पवन दिल्ली में मजदूरी का काम करता था. वो अक्सर अपनी पत्नी से साथ चलने को कहता था, लेकिन संगीता पिता की सेवा की वजह से उसके साथ जाने से इनकार कर देती थी. 

Advertisement

वहीं संगीता के पिता ने वादा किया था कि उनकी मौत के बाद सारी संपत्ति कपल को मिल जाएगी. लेकिन कुछ दिन पहले मंगल ने पवन का नाम जमीन के कागजातों से हटा दिया. इसका कारण था पवन और संगीता के बीच बढ़ते झगड़े.

पवन इसी वजह से नाराज था. 22 सितंबर को को वो अपने ससुराल पहुंचा. जहां उसकी संगीता से तीखी बहस हुई. बातें बिगड़ते ही पवन ने संगीता को बिजली के तार से जोड़कर करंट का झटका दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब मंगल ने इसका विरोध किया, तो पवन ने बिजली के तार से उनका गला दबा दिया. मंगल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या करने के बाद पवन ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के मुखिया कमलेश सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पश्चिमी रेंज के ASP राधेश्याम राय ने बताया,

Advertisement

"सुबह पारसापुर पुलिस को सूचना मिली कि पवन ने घर में झगड़े के दौरान पत्नी और ससुर पर हमला किया. हमने डॉग स्क्वायड व फोर्स के साथ साइट इंस्पेक्ट की. संगीता का शव पीएम के लिए भेजा, जबकि मंगल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. ये संपत्ति विवाद से जुड़ा है. मंगल ने जमीन बेटी व दामाद के नाम की थी, लेकिन दोनों के बीच विवाद के बाद पवन का नाम हटा दिया था."

ASP ने बताया कि आरोपी पवन से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: पुलिस के सामने एंबुलेंस से लटकता शव हाइवे पर फेंका

Advertisement