मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर उठ रही शंकाओं के बीच असम सरकार ने उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार, 22 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पोस्टमार्टम मंगलवार, 23 सितंबर की सुबह 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में AIIMS, गुवाहाटी की टीम की निगरानी में किया जाएगा.
जुबिन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम होगा, CM हिमंता बोले- 'कुछ लोगों की ये मांग है, यही लोकतंत्र है'
Assam सरकार के फैसले के बाद अब Zubeen Garg की अंतिम यात्रा मंगलवार की सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जो पहले 7:30 बजे शुरू होने वाली थी. दो घंटे का समय पोस्टमार्टम में लगेगा. उनके अंतिम संस्कार स्थल पर स्मारक भी बनेगा.


उन्होंने कहा कि सिंगापुर में हुए पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पूरी तरह से तकनीकी और सटीक है, लेकिन फिर भी अगर किसी को कोई शक है, तो लोकतंत्र में उसे सुना जाना चाहिए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम हिमंता ने कहा,
"यह (दूसरा पोस्टमार्टम) जनता की नहीं बल्कि कुछ फ्रिंज एलिमेंट्स की मांग है, और हमने यह फैसला उनकी पत्नी की सहमति से लिया है... हम जुबिन को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते, इसलिए यह कदम उठाया गया है."
सीएम सरमा ने माना कि गुवाहाटी में सिंगापुर से बेहतर पोस्टमार्टम नहीं हो सकता, क्योंकि टेक्नोलॉजी के मामले में सिंगापुर, गुवाहाटी से बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि वे निजी तौर पर जुबिन के शरीर को दोबारा काटे जाने के पक्ष में नहीं हैं. सीएम ने कहा,"लेकिन जब छोटा तबका भी ऐसी मांग करता है, तो मेरी निजी इच्छा कोई मायने नहीं रखती. यही लोकतंत्र है."
इस फैसले के बाद अब जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जो पहले 7:30 बजे शुरू होने वाली थी. दो घंटे का समय पोस्टमार्टम में लगेगा. जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा के लिए उनके पैतृक गांव कमरकुची (Kamarkuchi NC) में तैयारियां चल रही हैं. परिवार और प्रशासन मिलकर कार्यक्रम को सम्मानजनक तरीके से आयोजित करने में जुटे हैं.
असम सरकार ने गायक की याद में उनके अंतिम संस्कार स्थल पर स्मारक बनाने का भी फैसला किया है. मंत्री अतुल बोरा ने कहा,
"सरकार यहां स्मारक बनाएगी, जैसा कि उनके परिवार की इच्छा है. जुबिन जी को लेकर लोगों में गहरा प्यार और सम्मान है. वे बहुत लोकप्रिय कलाकार थे, इसलिए पूरे असम और देशभर से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आ रहे हैं."
असम सरकार के मंत्री और असम गण परिषद (AGP) के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंता ने बताया कि सरकार ने इसके लिए 10 बीघा जमीन दी है.
वीडियो: सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत, CM हिमंता बिस्वा ने CID को दिए जांच के आदेश