उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच लाख रुपये के दहेज के लालच में ससुरालियों ने अपनी बहू को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया. महिला की दर्दनाक चीखों के बीच ससुराल वाले बाहर खड़े तमाशा देखते रहे. सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. हालांकि समय रहते हुए पीड़िता की बहन किसी तरह उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कानपुर में दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया
महिला की दर्दनाक चीखों के बीच ससुराल के लोग बाहर खड़े तमाशा देखते रहे. सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. हालांकि समय रहते हुए पीड़िता की बहन किसी तरह उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है.


इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कानपुर के कर्नलगंज इलाके का है. पीड़िता का नाम रेशमा है, जिसकी शादी 19 मार्च 2021 को शहनवाज नाम के युवक से हुई थी. पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की के मायके वाले परेशान होकर डेढ़ लाख रुपये दे चुके थे. लेकिन ससुराल वाले 5 लाख रुपये और मांगने लगे. पैसे न मिलने पर विवाद और बढ़ गया.
रिजवाना ने बताया कि बीती 18 सितंबर को ससुराल वाले रेशमा को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कमरे में सांप छोड़ दिया. देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. वह दर्द से चीखती रही. वहीं घर वालों ने बाहर से दरवाजा नहीं खोला. आरोप है कि वे सभी बाहर खड़े होकर मजाक उड़ाते रहे. किसी तरह से रेशमा ने मोबाइल से अपनी बहन को फोन किया. तब रेशमा को बहन ने गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया.
इसके बाद पीड़िता की बहन ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जांच करते हुए पति शहनवाज, सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. उसका कहना है कि जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती