The Lallantop

रिटायर्ड इंजीनियर के घर छापा पड़ा, सोना-चांदी, लाखों कैश, गाड़ियां मिलीं, पर 17 टन शहद कहां से आया?

रिटायर्ड इंजीनियर के ठिकानों से 26 लाख कैश, 2.6 किलो सोना और 5.5 किलो चांदी बरामद किया गया है.

Advertisement
post-main-image
मेहरा फरवरी 2024 में चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. (फोटो- इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक रिटायर्ड इंजीनियर का फार्महाउस है. चारों तरफ खूबसूरत लैंडस्केप. मछलियों से भरा तालाब. बड़ा सा विला. पर असली माल तो अंदर दबाया था. जब छापा पड़ा तो मिला सोना-चांदी, नोटों के बंडल, लग्जरी कारें और अकूत संपत्ति. और मिला शहद का भंडार. वो भी 100-200 किलो नहीं, 17 टन शहद.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

9 अक्टूबर, गुरुवार को भोपाल की सुबह ये रियल-लाइफ ड्रामा से शुरू हुआ. 1984 बैच के सिविल इंजीनियर जीपी मेहरा फरवरी 2024 में चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए. रिटायरमेंट के बाद मेहरा ने शायद सोचा होगा कि जिंदगी अब चिल मोड में है. लेकिन लोकायुक्त को शक हो गया. आय से ज्यादा संपत्ति का केस दर्ज हुआ. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह चार बजे टीम ने चार जगहों पर छापा मारा. भोपाल की मणिपुरम कॉलोनी में उनका आलीशान घर. डाणा पानी के पास ओपल रीजेंसी में लग्जरी फ्लैट. नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के सैनी गांव में फार्महाउस. और गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में केटी इंडस्ट्रीज. चार DSP रैंक के अफसरों ने लीड किया, फोरेंसिक टीम बैकअप में.

Advertisement

पहला स्टॉप, मणिपुरम कॉलोनी का घर. वहां से निकला 8.79 लाख कैश, 50 लाख के जेवर, और 56 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट. मेहरा साहब की फैमिली के नाम पर इंश्योरेंस पॉलिसी और शेयर डॉक्यूमेंट्स भी मिले. लेकिन असली बम फूटा ओपल रीजेंसी में. वहां 26 लाख कैश, 2.6 किलो सोना और 5.5 किलो चांदी. लोकायुक्त अफसरों के मुताबिक, "ये तो शुरुआती आंकड़े हैं, वैल्यूएशन अभी चल रही है."

शहद ही शहद

अब आते हैं मेहरा के फार्महाउस पर. जहां शहद का ऐसा भंडार मिला, जिसने लोकायुक्त की टीम के कान खड़े कर दिए. फार्महाउस मेहरा का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' लगता है. सैनी गांव में 32 कॉटेज बन रहे हैं. सात तैयार हो चुके हैं. प्राइवेट तालाब में फिश फार्मिंग, गौशाला, मंदिर, सब कुछ है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली चीज मिली, शहद के ड्रम्स. कुल 17 टन शहद. साथ में छह ट्रैक्टर और चार कारें. फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किआ सॉनेट, मारुति सियाज. सब मेहरा फैमिली के नाम.

केटी इंडस्ट्रीज़ कथित तौर पर मेहरा का बिजनेस फ्रंट है. रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन कागजात मेहरा को शक के घेरे में लाते हैं. उनके घर से ही मशीनरी, रॉ मटेरियल और कैश मिला. फोरेंसिक टीम अब डिजिटल फाइल्स, बैंक रिकॉर्ड्स और बेनामी इन्वेस्टमेंट्स की तह तक करने की बात कर रही है.

Advertisement

वीडियो: IAS अधिकारी व्यापारी से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, पुराना वीडियो शेयर कर लोग क्या बोल रहे हैं?

Advertisement