महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में एक तांत्रिक को 32 साल की एक महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सांताक्रूज पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए अनुष्ठान करने के बहाने पीड़िता को बुलाया. आरोपी की पहचान 45 साल के अब्दुल राशिद के रूप में हुई है.
बीमारियों से परेशान महिला तांत्रिक के पास पहुंची, उसने भूत भगाने के नाम पर किया रेप
पीड़िता का कहना है कि शुरुआत में उनको लगा कि ये तांत्रिक के ‘उपचार’ का ही हिस्सा है. लेकिन बाद में उनको एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है.
.webp?width=360)

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. वो राशिद से मदद मांगने गई थीं. लेकिन आरोपी ने पीड़िता की इस मानसिक स्थिति का फायदा उठाया और उन्हें यकीन दिलाया कि उन पर भूत का साया है. इसके बाद उसने पीड़िता से कहा कि वो बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान कर सकता है.
अगस्त महीने की शुरुआत में तांत्रिक ने महिला को मिलने बुलाया. आरोप है कि उसी दौरान उसने पीड़िता का रेप किया. महिला का कहना है कि शुरुआत में उनको लगा कि ये तांत्रिक के ‘उपचार’ का ही हिस्सा है. लेकिन बाद में उनको एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप) के तहत मामला दर्ज किया है. अंधविश्वास निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'मैसेज किया, होटल में बुलाया', एक्ट्रेस ने बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए
पिछलो दिनों मुंबई के विरार से भी ऐसी ही खबर आई थी. एक तांत्रिक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर, भूत-प्रेत भगाने के बहाने 17 साल की एक नाबालिग लड़की का रेप किया. पुलिस ने 9 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात प्रेम पाटिल नाम के 22 साल के एक ‘बाबा’ से हुई थी. आरोप है कि उसने लड़की से कहा कि उस पर बुरी आत्मा का साया है. आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि बुरी आत्मा को भगाने के लिए पीड़िता को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे.
30 जुलाई को प्रेम और उसका दोस्त करण पाटिल, पीड़िता को विरार के राजोडी बीच इलाके के एक लॉज में ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया.
वीडियो: कई घंटों तक हवा में रुकी रही मुंबई मोनोरेल, यात्रियों ने क्या बताया?