The Lallantop

'न फायर सेफ्टी, न इमरजेंसी अलार्म', गोवा अग्निकांड की FIR में बड़े खुलासे

लूथरा ब्रदर्स पर गंभीर उल्लंघनों के साथ अरपोरा नाइट क्लब चलाने का आरोप है.

Advertisement
post-main-image
क्लब के मालिक थाइलैंड पहुंच चुके हैं. (फोटो- PTI)

गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में हुए अग्निकांड की जांच तेज हो गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक FIR में लिखा गया है कि नाइट क्लब में बिना किसी फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के खतरनाक फायर शो किया जा रहा था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

FIR में साफ आरोप लगे हैं कि नाइट क्लब ने बिना किसी फायर इक्विपमेंट के एक बड़ा फायर शो किया जा रहा था. जो बेहद खतरनाक था. क्लब में न तो फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स थे, न ही स्प्रिंकलर और न ही कोई इमरजेंसी अलार्म. इसके अलावा क्लब में धुआं निकालने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर कोई भी इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था. FIR से इस बात की भी पुष्टि होती है कि संचालन करने से पहले किसी प्रकार का कोई फायर ऑडिट नहीं कराया गया था. 

FIR के जरिए कई गंभीर खामियां सामने आ रही हैं. जिसमें मुख्य आरोपियों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा का नाम सीधे तौर पर आ रहा है. लूथरा ब्रदर्स पर गंभीर उल्लंघनों के साथ अरपोरा नाइट क्लब चलाने का आरोप है. इस अग्निकांड में 25 लोगों की जान जान जा चुकी है. घटना के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भाग गए.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत गोवा पर्यटन विभाग ने मंगलवार, 9 दिसंबर को लूथरा ब्रदर्स से जुड़ी वागाटोर इलाके में समुद्र तट के पास एक अवैध प्रॉपर्टी को जमीदोज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने उन पांच अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी.

Goa Fire Incident
गोवा अग्निकांड के FIR की कॉपी.

यह भी पढ़ें: 26 साल की BLO बाथरूम में मृत मिली, पुलिस ने कहा- ‘ताजा हवा अंदर नहीं आती थी’

क्लब में अग्निकांड होने के कुछ समय बाद ही मुख्य आरोपियों के थाईलैंड भाग जाने की खबर सामने आई. गोवा पुलिस ने इलाके के पासपोर्ट ऑफिस में एप्लीकेशन लिखकर आरोपियों के पासपोर्ट फौरन रद्द करने की मांग की है. जिससे उनकी आगे की यात्राओं को रोका जा सके. इसके अलावा कई राज्यों की पुलिस टीमें उनके मूवमेंट पर नजर बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

साथ ही आरोपियों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया गया. जिससे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. 

वीडियो: राजधानी: मीटिंग राहुल-प्रियंका की पर अखिलेश क्यों इतने छाए रहे?

Advertisement