The Lallantop

गौ हत्या के आरोपी की बर्थडे पार्टी में जमकर नाचे यूपी के पुलिसवाले, बीयर भी गटकी, 4 सस्पेंड

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की सीमापुरी आउटपोस्ट का है. 27 सितंबर को चारों पुलिसकर्मी एक लोकल बार में इरशाद मलिक नाम के अपराधी के साथ पार्टी करते नजर आए.

Advertisement
post-main-image
पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैनात चार पुलिसकर्मियों को बर्थडे पार्टी में जश्न मनाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. नहीं, जन्मदिन का जश्न मनाने में कोई बुराई नहीं. बात ये है कि ये चारों एक अपराधी के बर्थडे में ठुमके लगाने चले गए थे. इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर ने इन्हें अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था. बाद में इन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया था. बहुत जोर-जोर से नाच रहे थे. बीयर भी गटकते दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की सीमापुरी आउटपोस्ट का है. 27 सितंबर को चारों पुलिसकर्मी एक लोकल बार में इरशाद मलिक नाम के अपराधी के साथ पार्टी करते नजर आए. अधिकारियों के मुताबिक निलंबित पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी आशीष जादौन और कांस्टेबल अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र शामिल हैं. आरोप है कि ये पुलिसकर्मी ‘रोज़ बार’ नाम के बार में हिस्ट्रीशीटर इरशाद के साथ रात ढाई बजे तक पार्टी करते रहे.

पार्टी के कुछ वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बीयर की बोतलें लिए बार गर्ल्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ट्रांस-हिंडन के DCP निमिष पाटिल ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घटना की पूरी जानकारी जुटाने के लिए बार के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. मामले की विभागीय जांच भी चल रही है. 

Advertisement

DCP निमिष पाटिल ने बताया,

“शुरुआती जांच के दौरान हमने बार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पता चला कि चारों पुलिसकर्मी 27 सितंबर को एक हिस्ट्रीशीटर की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में तीन कांस्टेबल साफ दिखाई दे रहे थे, जबकि सब-इंस्पेक्टर फुटेज में नहीं दिख रहा था. हम बाकी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया, ये सभी जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे. मामले की विस्तृत जांच तक चारों को निलंबित कर दिया गया है.”

मलिक पर पहले से गौ हत्या का मामला दर्ज

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साहिबाबाद की ACP श्वेता यादव ने बताया कि 29 सितंबर को बार बंद था. पुलिस ने सीसीटीवी जांच के लिए उसे खुलवाया. उन्होंने माना कि चारों पुलिसकर्मियों की ओर से लापरवाही का मामला सामने आया है. हिस्ट्रीशीटर से उनकी नजदीकी की भी जांच की जाएगी. ACP ने कहा, "मलिक पर गौ हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत भी मामले दर्ज हैं."

Advertisement

ACP ने बताया कि इरशाद मलिक साहिबाबाद थाने में हिस्ट्रीशीटर के तौर पर दर्ज है. उसी ने पुलिसकर्मियों को अपनी जन्मदिन पार्टी में बुलाया था. वहीं DCP पाटिल ने जानकारी दी कि करीब एक साल पहले मलिक पर छह महीने के लिए गाजियाबाद में एंट्री करने पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब इसकी अवधि समाप्त हो चुकी है.

वीडियो: डकैतों ने शादी का सामान लूटा, यूपी STF ने मिलकर कराई इस कपल की शादी

Advertisement