The Lallantop

चार साल की बेटी 50 तक गिनती नहीं लिख पाई, पिता ने इतना पीटा, मौत हो गई

पुलिस ने मृत बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव का है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता (PHOTO-India Today)

हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 4 साल की बेटी को इतना पीटा की बच्ची की जान चली गई. महज चार साल की मासूम का कसूर बस इतना था कि वह 50 तक गिनती नहीं लिख पाई. पुलिस ने मृत बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव का है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान यूपी के सोनभद्र जिले के निवासी कृष्णा जायसवाल के रूप में हुई है. कृष्णा सोनभद्र के खेरटिया का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद में किराए पर रहता है. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें एक 7 साल का बेटा, एक चार साल की बेटी, जिसकी मौत हो चुकी है और एक 2 साल की छोटी बेटी है. वो और उसकी पत्नी, दोनों ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. कृष्णा नाइट शिफ्ट में काम करता था, जबकि पत्नी डे शिफ्ट माने दिन में नौकरी पर जाती थी. इस दौरान कृष्णा घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करता था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक जिस दिन घटना हुई उस दिन भी कृष्णा बच्चों के साथ घर पर ही था. उसने अपनी चार साल की बेटी को 1 से 50 तक गिनती लिख कर दिखाने को कहा. लेकिन बेटी गिनती नहीं लिख पाई. आरोप है कि इस बात पर कृष्णा इतना गुस्सा हो गया कि उसने बेटी को पीटना शुरू कर दिया. उसने चार साल की मासूम को इतना मारा की पहले तो उसकी हालत बिगड़ी, बाद में उसकी जान चली गई.

Advertisement

शाम को जब पत्नी घर आई तो उसने देखा की उनकी बच्ची मर चुकी है. कृष्णा ने अपनी पत्नी को कॉल करके बुलाया था और कहा कि बच्ची खेलते हुए सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन बच्ची के शरीर पर निशान देखकर उसकी पत्नी को शक हुआ, जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

वीडियो: बेटी ने किया शादी से इनकार तो पुलिस और पंचायत के सामने पिता ने मारी गोली

Advertisement
Advertisement