फरीदाबाद पुलिस ने दिनदहाड़े 17 साल की JEE अभ्यर्थी का पीछा करने और गोली मारने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 30 साल के जितेंद्र उर्फ जतिन मंगला के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान कुबूला कि उसी ने लड़की पर गोली चलाई थी. उसने बताया कि लड़की ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर वो गुस्से में था जो उसकी इस हरकत की वजह बना.
फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, बोला- 'मैं गुस्से में था क्योंकि...'
Faridabad Man Shot Girl: आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 2024 में पीड़िता से मिला था. उस पर आरोप है कि युवती की आपत्तियों के बावजूद वो उसे परेशान करता था. 3 नवंबर को उसने लड़की का पीछा किया. उससे बात करने की कोशिश की. और जब उसने इनकार कर दिया, तो गोली मार दी.


अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता कनिष्का 12वीं कक्षा की साइंस की छात्रा है. वो सोमवार, 3 नवंबर की शाम फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी में मौजूद लाइब्रेरी से घर लौट रही थी. तभी जतिन मंगला ने उस पर हमला कर दिया.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. इसमें दिख रहा है कि आरोपी गली में उसका इंतजार कर रहा था. जब कनिष्का उसके पास से गुजर रही थी, तभी उसने बिल्कुल पास से उसे गोली मार दी. एक गोली कनिष्का के कंधे में लगी. दूसरी उसके पेट को छूती हुई निकल गई. भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली कनिष्का को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसका इलाज चल रहा है. युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोयंबटूर गैंगरेप के तीनों आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली
पुलिस ने बताया कि सिटी बल्लभगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. फिर सेक्टर 65 में मौजूद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने जतिन मंगला को गुरुग्राम के सोहना के पास सरमथला गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो फरीदाबाद के जाखोपुर स्थित रावल इंस्टीट्यूट कॉलेज के अकाउंटिंग डिपार्टमेंट में काम करता है.
आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि वो 2024 में पीड़िता से मिला था. उस पर आरोप है कि युवती की आपत्तियों के बावजूद वो उसे परेशान करता था. 3 नवंबर को आरोपी ने उसका पीछा किया, उससे बात करने की कोशिश की और जब उसने इनकार कर दिया, तो गोली मार दी.
पुलिस आरोपी से आगे और पूछताछ करने की तैयारी में है.
वीडियो: महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन गिरफ्तार, क्या आरोप लगे?





















