अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप हाल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले थे. अब उन्होंने इस मुलाकात का एक मजेदार किस्सा सुनाया है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान में 30 अक्टूबर को हुई थी. ट्रंप ने बताया कि इस दौरान उन्होंने शी जिनपिंग के साथ छह चीनी अधिकारियों को देखा, जो पूरी तरह सीधे खड़े थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि चीनी अधिकारियों की पीठ एकदम सीधी थी और कुछ पूछने पर उन्होंने जवाब तक नहीं दिया.
'उन्होंने जवाब तक नहीं दिया, बहुत डरे हुए थे', ट्रंप ने जिनपिंग से मुलाकात का किस्सा बताया
ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में हंसते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में उपराष्ट्रपति जेडी वैंस को चिढ़ाते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी कैबिनेट भी ऐसे ही व्यवहार करे. ट्रंप के ये कहते ही वहां ठहाके गूंज उठे.
.webp?width=360)

ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में हंसते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में उपराष्ट्रपति जेडी वैंस को चिढ़ाते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी कैबिनेट भी ऐसे ही व्यवहार करे. ट्रंप के ये कहते ही वहां ठहाके गूंज उठे.
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने जिनपिंग के साथ आए चीनी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की थी. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वो बोले,
"मैंने कहा, 'क्या तुम मुझे जवाब दोगे?' कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. और प्रेसिडेंट शी ने उन्हें कुछ भी कहने नहीं दिया".
ट्रंप ने आगे कहा,
"मैं चाहता हूं कि मेरी कैबिनेट भी ऐसा ही व्यवहार करे. मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतने डरे हुए आदमी नहीं देखे."

अमेरिकी राष्ट्रपति की इस बात पर सभी लोग हंसने लगे. उन्होंने बात बढ़ाई,
"तुम लोग ऐसा व्यवहार क्यों नहीं करते? जेडी तो ऐसा नहीं करता. जेडी बातों को काटता रहता है. मैं चाहता हूं कि कम से कम कुछ दिन तो ऐसा ही चले, ओके जेडी?"
ट्रंप ने ये कहा तो जेडी वैंस ने एक्टिंग की, और सीधा होकर बैठ गए. ये देख वहां बैठे लोग फिर से हंसने लगे.
वैसे डॉनल्ड ट्रंप के मंत्री उनके सामने कितने बिंदास रहते हैं, इसकी एक मिसाल अगस्त में देखने को मिली थी. उनकी एक कैबिनेट मीटिंग का टीवी पर प्रसारण हुआ था. तब आरोप लगे कि मीटिंग देखकर ऐसा लगा मानों कंपटीशन चल रहा हो कि कौन ट्रंप की सबसे ज्यादा तारीफ करेगा. जो बाइडेन की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी रह चुकी जेन साकी ने इसे ‘साइकोफैंटिक’ बताया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप के सीनियर अधिकारियों की चापलूसी देखकर उत्तर कोरिया के किम जोंग उन या रूस के पुतिन भी शर्मा जाएं!
बता दें कि ट्रंप और शी ने पिछले महीने बुसान में 32वीं एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) के आर्थिक नेताओं की बैठक से पहले मुलाकात की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की शी से ये पहली व्यक्तिगत बातचीत थी. तब उन्होंने शी को ‘बहुत सख्त नेगोशिएटर’ बताया था.
वीडियो: दुनियादारी: नेहरू को कोट किया, ट्रंप को दिया चैलेंज; पता है पीएम मोदी पर क्या बोल चुके हैं जोहरान ममदानी?
















.webp)




.webp)
