The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • faridabad minor Girl shot outside library after stalking in Haryana police

हरियाणा: लाइब्रेरी से घर लौट रही लड़की को मार दी गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

यह वारदात तब हुई, जब लड़की एक प्राइवेट लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. पुलिस ने हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद की, जिसे आरोपी ने वहीं फेंक दिया था.

Advertisement
faridabad minor Girl shot outside library
इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. (फोटो: आजतक)
pic
सचिन गौर
font-size
Small
Medium
Large
4 नवंबर 2025 (Updated: 4 नवंबर 2025, 01:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक 17 साल की लड़की को एक युवक ने गोली मार दी. यह वारदात तब हुई, जब लड़की एक प्राइवेट लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. आरोप है कि शख्स बीते कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था. पुलिस ने हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद की, जिसे आरोपी ने वहीं फेंक दिया था. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार, 3 नवंबर की शाम की है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके की श्याम कॉलोनी में आरोपी पहले से ही लड़की का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक ही लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए जाते थे. इसलिए आरोपी को लड़की के डेली रूटीन के बारे में पता था और उसे यह भी पता था कि वह लाइब्रेरी से किस रास्ते से आती-जाती है. 

गोलीबारी के तुरंत बाद सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि जैसे ही लड़की आरोपी के पास से गुजरती है, वह उस पर फायर कर देता है. गोली लड़की के बाएं हाथ पर जाकर लगी. इसके बाद युवक बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें: शादी के लिए लड़की देखने आया, लड़की ने रिजेक्ट किया तो तमंचे से सिर में गोली मार दी

हमले के बाद घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसने हमलावर की पहचान की और पुलिस को बताया, "मैं उस लड़के को जानती हूं, वह मुझे काफी समय से परेशान कर रहा था." घटना के बाद एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,

मुझे लगा कि किसी ने बम फोड़ दिया. लड़की की जोर-जोर से चीखने की आवाज आई तो गली में जाकर देखा. उसके चेहरे और हाथ पर भी खून लगा हुआ था.

पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि लड़की पर गोली चलाने के बाद, आरोपी ने हथियार घटनास्थल पर ही फेंक दिया. पुलिस ने हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

वीडियो: महाराष्ट्र के पुणे में 19 साल के लड़के का मर्डर, हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

Advertisement

Advertisement

()