हरियाणा के फरीदाबाद में एसी फटने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना एक रिहायशी इमारत के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर हुई. दरअसल पहले मंजिल पर लगे AC के फटने के बाद दूसरे फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया था. इससे उस फ्लोर पर रहने वाले परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. एक बेटे ने बिल्डिंग की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में पीड़ित परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत हुई है.
फर्स्ट फ्लोर का एसी फटा, दूसरे फ्लोर की फैमिली की मौत, पड़ोसियों ने सब बताया
घटना रविवार, 7 सितंबर देर रात हुई. फरीदाबाद जिले में स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. यह आग AC फटने के कारण लगी. इसका धुआं दूसरे फ्लोर में घुस गया.


इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 7 सितंबर देर रात हुई. फरीदाबाद जिले में स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. यह आग AC फटने के कारण लगी. इसका धुआं दूसरे फ्लोर में घुस गया. इस वजह से सेकंड फ्लोर पर रह रहे सचिन कपूर (50), उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान (14) का दम घुट गया. काफी ज्यादा धुआं शरीर में जाने से तीनों ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जो दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाद में फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाली ऋतु ने बताया कि उन्हीं के घर का AC फटा था. उन्होंने कहा,
“मैं अपनी बेटी के साथ सो रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हमारा एसी स्प्लिट है. उसमें अचानक आग लग गई. करीब 3 बजकर 10 मिनट पर मैंने यह देखा और फिर तुरंत सबको जगाया. आग बुझाने की कोशिश में मेरे हाथ भी जल गए. इसके बाद हम नीचे की तरफ भागे और चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों को भी आवाज़ लगाई. हमने सचिन कपूर जी और उनके परिवार को भी नीचे आने की आवाज दी. करीब साढ़े तीन बजे मेरी उनसे बात हुई थी. वे लगातार कह रहे थे कि बहुत धुआं है. हमें दिख नहीं रहा, हम किस रास्ते से नीचे आएं. मैंने कहा कि फर्स्ट फ्लोर से नीचे आ जाओ. लेकिन धुएं की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए.”
पीड़ित परिवार के एक पड़ोसी मयंक ने बताया,
“AC में आग लगने के बाद जोर का धमाका हुआ. बाद में ऊपर से बचाओ-बचाओ की आवाजें आईं. वहां देखा कि सचिन भैया का बेटा आर्यन (जो अभी ICU में है) पीछे की तरफ बिल्डिंग से लटका हुआ था. उस समय सचिन भैया और उनका परिवार भी वहीं था. उन्होंने कहा था बच्चे को बचा लो. फायर ब्रिगेड करीब दो से ढाई घंटे बाद पहुंची. उन्हें अंदर आने का गेट नहीं मिल रहा था. पुलिसकर्मी हालांकि 10 से 15 मिनट में आ गए थे. तब तक मैंने और कुछ लोगों ने मिलकर ऊपर का गेट तोड़ा और ग्राइंडर से काटकर रास्ता बनाया. जितना हो सका, लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक दम तोड़ चुके थे.”
SI कृपाराम ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. धुएं और तेज गर्मी की वजह से अंदर घुसना बेहद मुश्किल था. ऐसे में टीम ने पास की दूसरी बिल्डिंग से पहुंचकर टॉप फ्लोर का दरवाजा कटर से काटा और चौथी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
वीडियो: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला, ‘शादी का वादा करके Sex करना Rape नहीं’